मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और आदित्य नारायण (Aditya Narayan) के बीच अफेयर और फिर होने वाली शादी की खबरों पर अब विराम लग चुका है. क्योंकि सिंगर ने अब आदित्य की शादी को लेकर जो बात कही उससे सारी बातें साफ हो चुकी हैं. दरअसल एक पोर्टल को दिए अपने इंटरव्यू में नेहा कक्कड़ ने बताया कि आदित्य उनके अच्छे दोस्त हैं और उनका दिल सोने का है. इसके साथ ही नेहा ने खुलासा किया की आदित्य एक लंबे समय अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रिश्ते में हैं और वो दोनों इसी साल शादी करने जा रहे हैं. इसके साथ ही नेहा ने आदित्य को उनके भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाए भी दी.
आपको बता दे कि इंडियन आइडल (Indian Idol) के सेट पर जैसे ही नेहा और आदित्य की शादी का एक वीडियो आया तो दोनों के बीच अफेयर का बाजार गर्म हो गया. इस वीडियो में विशाल ददलानी भी दोनों के साथ खड़े दिखाई दिए. जहां एक पंडित मंत्र उच्चारण करते नजर आए थे.
वैसे आपको बता दे कि कुछ दिन पहले ही आदित्य नारायण ने भी साफ कर दिया था कि शादी की खबर महज अफवाह थी और वो सारी बातें सिर्फ एक मजाक थी. जिसे लोग बाद में गंभीरता से लेने लगे. आदित्य ने साथ ही कहा कि वो अपनी शादी का ऐलान खुद ही करेंगे और ये बात किसी से नहीं छिपाएंगे.