अभिनव कोहली की मां ने किया उनका समर्थन, कहा- श्वेता तलाक चाहती थीं, एक दिन सच सामने आ जाएगा

अभिनव कोहली की मां पूनम कोहली ने उनका समर्थन किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, " हमारी इच्छा है कि अभिनय और श्वेता के बीच सब ठीक हो जाए. दोना का बेटा रेयांश बहुत छोटा है और मैं नहीं चाहती कि उसे मानसिक रूप से कोई परेशानी हो.एक दिन सच सामने आएगा कि मेरे बेटे ने अपने बच्चों के लिए कितनी कुर्बानी दी है."

श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली (Photo Credits: Instagram)

टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) के खिलाफ दुर्व्यवहार का मामला दर्ज करवाया है. खबरों के अनुसार अभिनव उनकी सौतेली बेटी पलक के लिए गलत टिप्पणियां  करते थे और साथ ही उसे गंदे वीडियोज भी दिखाते थे. उन्हें रविवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश भी किया गया था. मंगलवार सुबह पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने सोशल मीडिया पर ये साफ किया कि उनके साथ किसी भी तरह की शारीरिक छेड़छाड़ नहीं हुई है. उनका कहना है कि अभिनव उनसे ऐसी बात करते थे जो उन्हें परेशान करती थी.

अब अभिनव कोहली की मां पूनम कोहली (Poonam Kohli) ने उनका समर्थन किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, " हमारी इच्छा है कि अभिनय और श्वेता के बीच सब ठीक हो जाए. दोना का बेटा रेयांश बहुत छोटा है और मैं नहीं चाहती कि उसे मानसिक रूप से कोई परेशानी हो.एक दिन सच सामने आएगा कि मेरे बेटे ने अपने बच्चों के लिए कितनी कुर्बानी दी है."

यह भी पढ़ें:- क्या एक बार फिर घरेलू हिंसा का शिकार हुई टीवी स्टार श्वेता तिवारी? बेटी संग रोते-रोते पहुंची पुलिस स्टेशन

इसके आगे उन्होंने बताया कि, "जब श्वेता बिग बॉस के घर में थीं और उनकी मां अपने शहर चली गई थी तब अभिनव ने ही पलक का ख्याल रखा था. उसका स्कूल एडमिशन, पैरेंट्स मीटिंग...उसके लेसेज बांधना, उन्होंने सब कुछ किया है. इस तरह के घटिया आरोप सिर्फ इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि वे उससे छुटकारा पाना चाहते हैं. श्वेता उनसे तलाक लेना चाहती थीं."

आपको बता दें कि श्वेता के पहले पति राजा चौधरी ने इस बारे में कहा है कि, "अभिनव ने जो कुछ मेरी बेटी के साथ किया है , उसे देखते हुए अगर कुछ भी मेरे हाथों में होता तो अब तक मैं उसे मार देता."

Share Now

\