
Tushar Ghadigaonkar Suicide: मराठी फिल्म और थिएटर इंडस्ट्री से जुड़े एक्टर तुषार घाडीगांवकर ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, तुषार लंबे समय से काम नहीं मिलने और मानसिक तनाव से जूझ रहे थे. उनके अचानक चले जाने से मराठी इंडस्ट्री, फैन्स और करीबियों में शोक की लहर दौड़ गई है. सिंधुदुर्ग के कणकवली से ताल्लुक रखने वाले तुषार मुंबई के रूपारेल कॉलेज के ड्रामा डिपार्टमेंट से एक्टिंग की दुनिया में आए थे. उन्होंने थिएटर, सीरियल और फिल्मों के जरिए पहचान बनाई. हालांकि काम की अनिश्चितता और लगातार संघर्ष के चलते उन्होंने यह दुखद कदम उठाया.
फेमस मराठी शो ‘चला हवा येऊ द्या’ से जुड़े एक्टर अंकुर वाधे ने फेसबुक पर लिखा, “काय रे दोस्त? कशासाठी? काम येतं-जातं! मार्ग निघतो… पण आत्महत्या नाही! तुझं हारणं म्हणजे सगळ्यांचं हारणं..." उनके इस पोस्ट ने तुषार की मौत के पीछे छिपे दर्द को उजागर कर दिया. मुग्धा गोडबोले, समीर पाटील और अभिषेक देशमुख जैसे कई कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए तुषार को श्रद्धांजलि दी है.
तुषार घाडीगांवकर ने की आत्महत्या:
View this post on Instagram
तुषार घाडीगांवकर ‘लवंगी मिर्ची’, ‘मन कस्तुरी रे’, ‘बाहुबली’, ‘उनाड’, ‘झोंबेली’, ‘सुखाचा सारिणी’, ‘हे मन बावरे’, ‘संगीत बिबत आख्यान’ जैसे प्रोजेक्ट्स में नज़र आ चुके थे. हाल ही में उन्होंने सन मराठी के शो ‘सखा माझा पांडुरंग’ में भी काम किया था.
इस घटना ने एक बार फिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कलाकारों के मानसिक स्वास्थ्य और करियर अस्थिरता जैसे गंभीर मुद्दों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उम्मीद की जानी चाहिए कि आगे इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे ताकि किसी और कलाकार को ऐसा कदम न उठाना पड़े.
आत्महत्या रोकथाम और मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर:
टेली मानस (स्वास्थ्य मंत्रालय) – 14416 या 1800 891 4416; निमहंस – + 91 80 26995000 /5100 /5200 /5300 /5400; पीक माइंड – 080-456 87786; वंद्रेवाला फाउंडेशन – 9999 666 555; अर्पिता आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन – 080-23655557; आईकॉल – 022-25521111 और 9152987821; सीओओजे मेंटल हेल्थ फाउंडेशन (सीओओजे) – 0832-2252525।
आसरा (मुंबई) 022-27546669, स्नेहा (चेन्नई) 044-24640050, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, कूज (गोवा) 0832- 2252525, जीवन (जमशेदपुर) 065-76453841, प्रतीक्षा (कोच्चि) 048-42448830, मैत्री (कोच्चि) 0484-2540530, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)