OTT Releases This Week: इस हफ़्ते OTT पर मचेगा धमाल, एक्शन, हॉरर और रोमांस का मिलेगा तगड़ा डोज

इस हफ़्ते दिवाली वीकेंड पर OTT प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन का भरपूर डोज़ मिलने वाला है. अमेज़न प्राइम वीडियो, जियोहॉटस्टार और ज़ी5 जैसे प्लेटफॉर्म्स पर "बाग़ी 4", "हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन" और "किष्किंधापुरी" जैसी एक्शन, फैंटेसी और हॉरर फिल्में रिलीज़ हो रही हैं. यह हफ़्ता दर्शकों के लिए ड्रामा, थ्रिलर और रोमांस से भरी फिल्मों और सीरीज़ का एक शानदार मिश्रण लेकर आया है.

(Photo : X)

Top OTT Releases This Week (Oct 13-19): दिवाली का त्योहार बस आने ही वाला है और इसी के साथ एक लंबा वीकेंड भी आपका इंतज़ार कर रहा है. ऐसे में एंटरटेनमेंट का डोज़ डबल करने के लिए OTT प्लेटफॉर्म्स पूरी तरह तैयार हैं. इस हफ़्ते दर्शकों के लिए ड्रामा, थ्रिलर, दोस्ती और रोमांस का ज़बरदस्त तड़का लगने वाला है. 'हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन' जैसी एडवेंचर फिल्म से लेकर 'मिराज' जैसे सस्पेंस ड्रामा तक, इस हफ़्ते हर किसी के लिए कुछ न कुछ ख़ास है. तो चलिए, आपकी खोज को आसान बनाते हुए देखते हैं इस हफ़्ते की टॉप OTT रिलीज़ की लिस्ट.


1. बाग़ी 4 (Baaghi 4)

कहानी: फिल्म की कहानी रॉनी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक गंभीर एक्सीडेंट के बाद कोमा से जागता है, लेकिन एक अजीब मानसिक बीमारी का शिकार हो जाता है. उसे अपनी गर्लफ्रेंड अलीशा की यादें सताती हैं, जिसकी मौत उसी एक्सीडेंट में हो गई थी. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उसका परिवार दावा करता है कि अलीशा नाम की कोई लड़की थी ही नहीं, वह सिर्फ़ उसके दिमाग का वहम है. इसके बाद रॉनी अपने प्यार के अस्तित्व को साबित करने के मिशन पर निकल पड़ता है. अपनी इसी खोज में वो कई खतरनाक साज़िशों के जाल में उलझ जाता है और एक खूंखार विलेन से उसका सामना होता है.


2. हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन (How To Train Your Dragon)

कहानी: डीन डेबलॉइस द्वारा निर्देशित यह एक अमेरिकी फैंटेसी एडवेंचर फिल्म है. कहानी एक वाइकिंग लड़के और एक घायल ड्रैगन की दोस्ती के बारे में है. दोनों की दोस्ती कई चुनौतियों से गुज़रती है और वे मिलकर गांव वालों की उस पुरानी सोच को बदलना चाहते हैं, जिसमें ड्रैगन्स को राक्षस समझा जाता है. यह फिल्म एक्शन, कॉमेडी, एडवेंचर और इमोशंस का एक बेहतरीन पैकेज है.


3. किष्किंधापुरी (Kishkindhapuri)

कहानी: यह तेलुगु की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक मानी जा रही है. कहानी राघव और मैथिली की है, जो एक ऐसी कंपनी चलाते हैं जो भूतों वाली जगहों पर घूमने के शौकीन लोगों को टूर कराती है. चेतावनियों के बावजूद, दोनों किष्किंधापुरी में एक शो शूट करने का फैसला करते हैं और अनजाने में वहां मौजूद भूतों को जगा देते हैं. अब उन्हें वहां से बाहर निकलने का रास्ता खोजना होगा और यह भी पता लगाना होगा कि आखिर ये भूत क्यों जागे हैं.


4. मिराज (Mirage)

कहानी: फिल्म की मुख्य किरदार अभिरामी (अपर्णा बालामुरली) है, जिसके मंगेतर किरण की एक ट्रेन दुर्घटना में मौत हो जाती है. लेकिन मामला तब संदिग्ध हो जाता है जब एक पुलिस अधिकारी और एक बिज़नेसमैन एक हार्ड डिस्क की तलाश में उसके घर पहुंचते हैं. इसके बाद अभिरामी, अश्विन (आसिफ अली) के साथ मिलकर किरण के गायब होने के पीछे का सच पता लगाने में जुट जाती है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, किरण की 'डबल लाइफ़' से जुड़े कई छिपे हुए राज़ और साज़िशें सामने आती हैं.


5. भागवत चैप्टर वन: राक्षस (Bhagwat Chapter One: Raakshas)

कहानी: अरशद वारसी और जितेंद्र कुमार स्टारर यह एक क्राइम ड्रामा फिल्म है. कहानी इंस्पेक्टर विश्वास भागवत (अरशद वारसी) की है, जो लापता लड़कियों के एक केस की जांच अपने हाथ में लेते हैं. लेकिन मामला तब और उलझ जाता है जब जांच के दौरान लापता लड़कियों से जुड़ी चौंकाने वाली सच्चाई और साज़िशें सामने आती हैं. फिल्म की कहानी दमदार है और शानदार स्टार कास्ट इसे और भी देखने लायक बनाती है.


6. फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स (Final Destination: Bloodlines)

कहानी: एक कॉलेज स्टूडेंट स्टेफनी रेयेस को बार-बार एक डरावना सपना आता है, जिसमें वह एक ऊंची इमारत से गिर जाती है. जल्द ही यह डर हकीकत में बदलने लगता है जब उसे अपने परिवार के सदस्यों की मौत के भयानक मंज़र (Visions) दिखने लगते हैं. इन मौतों को रोकने के लिए वह अपने घर लौटती है, यह जानने के लिए कि कोई तो है जो इस सिलसिले को रोक सकता है. क्या वह अपने परिवार को इन घातक मौतों से बचा पाएगी?


7. आवर फॉल्ट (Our Fault)

कहानी: 'कुल्पा नुएस्ट्रा' या 'आवर फॉल्ट' इस हफ़्ते की सबसे ज़्यादा इंतज़ार की जाने वाली रोमांटिक फिल्मों में से एक है. कहानी निक और नोआ की है, जो ब्रेकअप के बाद अपने-अपने करियर में आगे बढ़ रहे हैं. लेकिन जब वे अपने सबसे अच्छे दोस्त की शादी में फिर से मिलते हैं, तो उनके बीच का रोमांस एक बार फिर जाग उठता है. यह इस फ्रेंचाइजी का आखिरी पार्ट है और दर्शक इस जोड़ी की केमिस्ट्री को आखिरी बार देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

अन्य ओटीटी रिलीज़

टाइटल (Title) स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म (Streaming Platform) रिलीज़ डेट (Release Date)
No One Saw Us Leave Netflix Oct 15th, 2025
Loot: Season 3 Apple TV+ Oct 15th, 2025
The Diplomat: Season 3 Netflix Oct 16th, 2025
Romantics Anonymous Netflix Oct 16th, 2025
Anandalahari AhaVideo Oct 17th, 2025
Santosh Lionsgate Play Oct 17th, 2025
Aabhyanthara Kuttavaali Zee 5 Oct 17th, 2025
Imbam SunNXT Oct 17th, 2025
Lokah: Chapter 1 JioHotstar Oct 17th, 2025
Matta Kuthirai SunNXT Oct 19th, 2025

Share Now

\