The Sky Is Pink का ट्रेलर देख महाराष्ट्र पुलिस ने प्रियंका चोपड़ा को दी ये हिदायत, एक्ट्रेस ने कहा- Sorry
प्रियंका चोपड़ा (Image Credit: Twitter/Instagram)

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की फिल्म द स्काई इज पिंक (The Sky Is Pink) का ट्रेलर हुआ रिलीज हुआ है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और जायरा वसीम भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से प्रियंका एक लंबे समय के बाद बॉलीवुड (Bollywood) में डेब्यू करने जा रही है. फिल्म के इस ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन इस ट्रेलर को देखने के बाद महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) ने प्रियंका चोपड़ा को हिदायत देते हुए IPC की धारा 393 को याद दिला दिया. जिसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने भी जवाब दे डाला. हालांकि ये सारी बातें मजाकिया लहजे में थी.

दरअसल फिल्म The Sky Is Pink के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा एक जगह फरहान से कहती है कि 'एक बार आयशा ठीक हो जाए न, फिर साथ में हम बैंक लूटेंगे.' प्रियंका चोपड़ा के इसी डायलॉग पर महाराष्ट्र पुलिस ने उन्हें कानून की याद दिला डाली.

महाराष्ट्र पुलिस ने ट्वीट करके लिखा कि 'आईपीसी की धारा 393 के तहत इसके लिए 7 साल की सजा है.'

महाराष्ट्र पुलिस के इस ट्वीट के बाद प्रियंका ने माफी मांगते हुए ट्वीट कर लिखा, 'Oops मैं रंगे हाथों पकड़ी गई, अब प्लान B पर काम करने का टाइम आ गया है.’

इस फिल्म का निर्देशन शोनाली बोस (Shonali Bose) ने किया है. इस फिल्म को हाल ही में 44th टोरेंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया था. यह फिल्म पूरे एशिया से चुनी जाने वाली एकमात्र फिल्म थी. फिल्म का निर्माण RSVP और रॉय कपूर फिल्म्स ने इवानहो पिक्चर्स और पर्पल पेबल पिक्चर्स के सहयोग से किया है. ये फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.