कैंसर से पीड़ित ताहिरा कश्यप ने विश्व कैंसर दिवस पर शेयर की ऐसी तस्वीर, हालत देखकर फैंस भी हुए हैरान
आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ब्रैस्ट कैंसर से जूझ रही हैं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इस बीमारी से हार नहीं मानी है
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Hhurrana) की पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने आज विश्व कैंसर दिवस के मौके पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसे देखकर आप भी उनके हौंसले की दाद देंगे. ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी पीठ की एक फोटो शेयर की है जिसमें देखा गया कि उनके कमर के उपरी भाग में ऑपरेशन हुआ है और उस जगह पर टांके लगाए गए हैं. ये फोटो देखकर कोई भी आम व्यक्ति दंग रह जाएगा.
लेकिन आप इसके लिए ताहिरा के हौंसले की दाद भी जरूर देंगे जिन्होंने इतनी तकलीफ सहने के बाद भी अपने इरादों को कमजोर नहीं होने दिया.
इस फोटो को शेयर करने के पीछे उनका असली उद्देश्य था लोगों को कैंसर के प्रति सजग करना और इसका बहादुरी से सामना करने के लिए प्रोत्साहित करना. उन्होंने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "कैंसर को लेकर हमारी जो मानसिकता है वो हमें बदलनी होगी. हमें अपनी इस परिस्थिति को स्वीकार करना चाहिए. ये मेरे लिए भी बेहद मुसकिल था. हमें इस बिमारी को नहीं बल्कि इसका सामना करने के हौंसले को सेलिब्रेट करना चाहिए. जिंदगी में चाहे जितनी मुश्किल घड़ी आए, हमें हार नहीं मानना चाहिए."
आपको बता दें कि ताहिरा फिल्मकार के साथ ही एक लेखिका और लेक्चरर भी हैं. ताहिरा को स्तन कैंसर (Breast cancer) का पता चलने के बाद उनकी मास्टेक्टोमी की गई. इन दिनों वो कैंसर पीड़ितों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई हैं.