आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप कैंसर से लड़ रही हैं जंग, कीमोथेरेपी के साथ कर रही हैं प्री प्रोडक्शन का काम 

ताहिरा कश्यप ने कैंसर होने के बावजूद कभी भी अपने हौसलों को कम होने नहीं दिया और अपनी इच्छा शक्ति के दम पर आगे भी बढ़ रही हैं

आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप (Photo Credits: Instagram)

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) कैंसर से पीड़ित होने के बाद अपनी सेहत का काफी ख्याल रख रही हैं. अब इसमें खास बात ये है कि कैंसर जैसी घातक बीमारी से सामना होने के बावजूद ताहिरा अपने हौसलों को कम होने नहीं दे रही हैं. बजाय इसके वो पूरी बहादुरी से इस रोग से लड़ रही हैं और अपनी इच्छा शक्ति को कायम रख रही हैं. सुनने में आया है कि ताहिरा अपने उपचार के साथ ही अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को भी पूरा करने में लग गई हैं.

दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार, ताहिरा कीमोथेरेपी (Chemotherapy) के साथ ही अपनी फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम भी देख रही हैं. दरअसल, साल 2019 की शुरुआत के साथ ही वो बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करने जा रही हैं. अब इस फिल्म के काम में किसी भी प्रकार की देरी न हो इसके लिए ताहिरा काम पर डटी हुई हैं.

ताहिरा के करीबियों ने बताया है कि वो कीमोथेरेपी के साथ अपनी फिल्म का काम भी देख रही हैं. हैरानी की बात ये है कि जहां कीमोथेरेपी लेने के बाद आम इंसान का शरीर कमजोर पड़ जाता है और शरीर में एनर्जी लेवल भी घट जाता है वहीं ताहिरा हार मानने को तैयार नहीं. अब तक उन्होंने 8 कीमो ली है और अभी 5 कीमोथेरेपी लेना बाकी है.

इसी के साथ ताहिरा लेक्चर भी लेती हैं. इतनी मुश्किलों के बावजूद ताहिरा अपनी बीमारी का असर अपनी पर्सनल और सोशल लाइफ पर पड़ने नहीं दे रही हैं.

गौरतलब है कि ताहिरा ने इस साल सितंबर में सभी से अपनी बीमारी की खबर को शेयर करते हुए बताया था कि वो ब्रेस्ट कैंसर (breast cancer) से पीड़ित है और ये बीमारी स्टेज '1st A' पर है. इधर घरमें आई मुसीबतों के बावजूद आयुष्मान खुराना भी डगमगाए नहीं और इस साल 'बधाई हो' (Badhaai Ho) और 'अंधाधुन' (Andhadhun) जैसी ब्लॉक बस्टर हिट फिल्में दी.

Share Now

\