कुछ दिन पहले ही अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने सोशल मीडिया पर अपने सपनों (Dream List) की एक लिस्ट शेयर की थी. इस लिस्ट में सुशांत ने कई ऐसी बातें लिखी थी जिसे वो करना चाहते हैं. इस लिस्ट में हवाई जहाज को उड़ाना सीखना, नेत्रहीनों को कम्प्यूटर कोडिंग सिखाना, छह हफ्तों में सिक्स पैक एब्स बनाना और इस तरह की कई चीजें शामिल थी. सुशांत की लिस्ट में कुल ऐसी 50 ख्वाब है जिसे वो अपनी लाइफ में करना चाहते हैं. सुशांत के कुछ ऐसे भी सपने हैं जो मैटेरियलिस्टिक या भौतिकवादी हैं. वह लग्जरी कार लैम्बोर्गिनी खरीदना चाहते हैं. उनकी योजना 1000 पौधों को लगाने की भी है.
ऐसे में अब सुशांत ने अपने इन सपनों की लिस्ट से एक सपने को पूरा कर लिया हैं. सुशांत ने जहाज (Plane) उड़ाने की ट्रेनिंग ली है. जिसके वीडियो उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया. हालंकि ये वीडियो कितना पुराना है ये साफ नहीं हो पाया है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सुशांत ने अपनी खुशी जाहिर की.
Dream 1/50
Learn to Fly. ✈️ #livingMyDreams #lovingMyDreams pic.twitter.com/TPvbPDWd99
— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) September 26, 2019
आपको बता दे कि हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 125 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज हुई थी.