सुशांत सिंह राजपूत के संदिग्ध मौत को 2 महीने पूरे हो चुके हैं. इस केस की गुत्थी आए दिन उलझती जा रही हैं. जबकी मामले ने अब राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया है. बिहार सरकार और महाराष्ट्र सरकार के बीच जबरदस्त खींचतान देखी जा रही हैं. ऐसे में शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत मामले पर अपनी प्रतिकिया दी है. दरअसल संजय राउत ने पहले सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से कहा था कि मुंबई पुलिस की जांच पूरी होने होने तक उन्हें चुप रहना चाहिए. ऐसे में संजय राउत ने एक बार फिर अपना पक्ष रखते हुए साफ़ किया है कि उनके बयान को गलत तरीके से लिया गया है.
संजय राउत ने कहा कि सुशांत के परिवार के साथ उनकी भी सहानभूति है. कल मैंने अपने बयान में कहा था कि उन्हें जांच पूरी होने तक शांत रहना चाहिए. लेकिन ऐसे दिखाया गया कि मैं उन्हें धमका रहा हूं. अगर आप मुंबई पुलिस की जांच से खुश नहीं है तो सीबीआई के पास जा सकते हैं.
#SushantSinghRajput was our son. He lived in Mumbai, he was an actor. Bollywood is Mumbai's family. What enmity will we have? Even we want his family to get justice. We want the secret behind his death to come out: Sanjay Raut, Shiv Sena. https://t.co/z7FU5X77gJ
— ANI (@ANI) August 14, 2020
संजय राउत ने इसके साथ ही माना कि सुशांत उनके बेटे के जैसे थे. वो मुंबई में रहते थे. वो एक कलाकार थे. वो बॉलीवुड परिवार का हिस्सा थे. हम भी चाहते हैं कि उनके परिवार को इंसाफ मिले. उनके मौत के पीछे का सही कारण सामने आ सके.