Sunny Leone Videos: फुटबॉल खेलती सनी लियोन का वीडियो हुआ Viral, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
सनी लियोन (Photo Credits: Instagram)

Sunny Leone Videos: हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है. इस वीडियो में सनी मजे से फूटबॉल खेलती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो को अब तक 5 लाख 83 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. सनी का ये वीडियो शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) जो अबू धाबी, दुबई में स्थित है. यहां वीडियो को देखकर पता चलता है कि सनी वहां आयोजित टी 10 लीग का हिस्सा बनने पहुंची थी. ये भी पढ़ें: दुबई के स्विमिंग पूल में नहाती सनी लियोनी की ये बिकिनी तस्वीरें पानी में भी आग लगा दे, जमकर हो रही है वायरल

सनी ने इस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन लिखा जिसमें उन्होंने अपने फैंस से पूछा, "वॉट्स माय नेम." वीडियो में सनी जर्सी और डेनिम शॉर्ट्स में काफी हॉट और अट्रैक्टिव लग रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

What's my name..what's my name? 🎶 #SunnyLeone @delhibullst10 @t10league Outfit @fancypantsofficial

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

सनी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी मजेदार फोटोज और वीडियोज के शेयर करती रहती हैं. उनके इस लेटेस्ट वीडियो को भी काफी लोग देख रहे हैं और उनकी पर्सनालिटी की सराहना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सनी लियोन के मैनफोर्स कॉकटेल कंडोम ऐड ने सरकार के आदेश का किया उल्लंघन, ASCI ने लगाई फटकार

आपको बता दें कि सनी ने फिल्मों से ज्यादा आइटम सॉन्ग्स से लोगों का दिल जीता है. कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में वो अपना आइटम सॉन्ग परफॉर्मेंस दे चुकी हैं. सनी ने भले ही पोर्न इंडस्ट्री (Porn Industry) से संन्यास ले लिया लेकिन उनकी फैन फॉलोविंग में कोई कमी देखने को नहीं मिलती.

तकरीबन एक साल से सनी इंटरनेट रैंकिंग्स में सबसे ज्यादा गूगल की जाने वाली सेलेब्रिटी बनी हुई हैं और फैंस उनके बारे में जानने को भी काफी उत्सुक हैं.