Sunny Leone Hot Photos: सनी लियोन इस खूबसूरत मोनोकिनी में LA के वेदर से भी ज्यादा हॉट लग रही हैं, देखें तस्वीर
सनी लियोन अक्सर अपनी तस्वीरें इन्स्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करती रहती हैं और उनकी तस्वीरों को उनके फैन काफी पसंद भी करते हैं. इस बार भी सनी ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में सनी ने नेवी ब्लू रंग की मोनोकिनी पहन रखी है.
सनी लियोन (Sunny Leone) अक्सर अपनी तस्वीरें इन्स्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करती रहती हैं और उनकी तस्वीरों को उनके फैन काफी पसंद भी करते हैं. इस बार भी सनी ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में सनी ने नेवी ब्लू रंग की मोनोकिनी पहन रखी है. इस तस्वीर में सनी हमेशा की तरह काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. आपको बता दें कि सनी LA की चिलचिलाती गर्मी में छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं. एलए अपनी गर्मियों के लिए जाना जाता है. इस नेवी ब्लू रंग की मोनोकिनी में सनी वहां के मौसम से भी ज्यादा हॉट लग रही हैं. यह भी पढ़ें: Sunny Leone ने Google पर फिर मारी बाजी, सबसे ज्यादा सर्च की गई पर्सनालिटी बन इन सेलेब्स को भी पछाड़ा
इस तस्वीर को देखकर लग रहा है कि सनी स्विमिंग पूल से नहाकर निकली हैं. गिले बालों में वो और भी खूबसूरत लग रही हैं. धूप से बचने के लिए उन्होंने एक हैट लगाई है. उनकी तस्वीर को देखकर लगता है कि सनी एलए में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. जहां एक और लोग लॉकडाउन में घर में बैठे- बैठे बोर हो रहे हैं. वहीं सनी के वेकेशन की तस्वीरें देखकर लोगों को जलन जरुर हो रही होगी.
देखें तस्वीर:
सनी लियोन अपना क्वारंटाइन एलए में बिता रही हैं. वो लॉकडाउन शुरू होने के कुछ दिन पहले ही अपने पति डेनियल वेबर (Daniel Weber ), बेटी निशा कौर वेबर (Nisha Kaur Webe) और जुड़वा बेटे नोहा (Noah) और अशर सिंह वेबर (Asher Singh Weber) के साथअमेरिका रवाना हो गई थीं. सनी ने कहा है कि COVID-19 की स्थिति सुरक्षित होते ही वह भारत वापस आ जाएंगी.