मैडम तुसाद म्यूजियम में श्रीदेवी का वैक्स स्टेचू हुआ अनविल, जान्हवी और खुशी कपूर हुए इमोशनल
(Photo Credits: Instagram)

श्रीदेवी (Sridevi) के पूरे परिवार के लिए आज बेहद ही भावुक दिन है. दरअसल सिंगापुर (Singapore) के मैडम तुसाद म्यूजियम (Madame Tussauds) में आज श्रीदेवी के मोम के पुतले (Wax Statue) को अनविल किया गया. जिसे अनविल करने खुद बोनी कपूर (Boney Kapoor) संग उनकी दोनों बेटियां जाह्नवी (Janhvi Kapoor), खुशी कपूर (Khushi Kapoor) भी पहुंची. इस इवेंट की अब तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. जिसमें ये सभी श्रीदेवी के वैक्स स्टेचू के सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं. श्रीदेवी का ये स्टेचू उनकी मशहूर फिल्म मिस्टर इंडिया (Mr. India) के गाने हवा हवाई में उनके लुक से मेल खाता है.

इवेंट की तस्वीरों पर नज़र डाले तो उसमे जाह्नवी और खुशी दोनों ही श्रीदेवी के स्टेचू को ध्यान से देखते हुए दिखाई दे रही हैं. जाहिर है ये वक्त उनके पूरे परिवार के लिए काफी भावुक पल होगा. जिसे इन तस्वीरों से समझा जा सकता हैं.

यह भी पढ़े: जन्मदिन विशेष: 13 साल की उम्र में श्रीदेवी ने निभाया था मां का किरदार, रजनीकांत और कमल हासन के साथ दी थी कई सुपरहिट फिल्में

 

आपको बता दे कि पिछले साल फरवरी महीने में दुबई (Dubai) में शादी अटेंड करने गई श्रीदेवी की होटल के बाथटब में डूबकर मौत हो गई थी. उनकी इस मौत की इस खबर से पूरा बॉलीवुड सदमे में चला गया था.