SP Balasubrahmanyam Health Update: एसपी बालासुब्रमण्यम के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आई निगेटिव आने के खबरों को बेटे ने अफवाए बताया
मशहूर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम के फैंस के लिए आज अच्छी खबर सामने आए हैं. एसपी बालासुब्रमण्यम के बेटे एसपी चरण ने अपने पिता के सेहत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी कोरोना टेस्ट निगेटिव आई हैं और उनके हालत में सुधार हैं.
मशहूर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) के सेहत के बारे में खबर आई थी की, उनके बेटे एसपी चरण ने मीडिया में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी कोरोना टेस्ट निगेटिव आई हैं और उनकी हालत में सुधार हैं. हाल ही में सिंगर कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद चेन्नई के एमजीएम हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती हुए थे. इलाज के दौरान उनकी तबियत नाजुक बनी हुई थी, जिस वजह से उन्हें आयसीयु में वेंटिलेटर पर रखा गया था. हालांकि अब उनके बेटे ने इन सभी बातों का खंडन करते हुए बयान दिया हैं कि, यह खबर महज एक अफवाए हैं.
खबर आई थी कि, मीडिया को दिए अपने बयान में एसपी चरण ने कहा था, “मेरे पिता के लिए आपके निरंतर समर्थन और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. मेरे पिता ठीक और स्थिर हैं. उनकी कोरोना टेस्ट नेगेटिव आई है. उनके स्वास्थ्य को लेकर आपको अपडेट देते रहेंगे.” वहीं उनके करीबी दोस्तों ने भी एसपी बालासुब्रमण्यम के स्वास्थ को लेकर उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर ख़ुशी जताई. यह भी पढ़े: SP Balasubrahmanyam Health Update: वेटरन सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की स्थिति अब भी है नाजुक, ICU में हैं भर्ती
बता दें कि, एसपी बालासुब्रमण्यम ने 5 अगस्त कोरोना के हलके लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. उन्होंने अपने कोरोनावायरस पॉजिटिव होने की सूचना सोशल मीडिया अकाउंट पर दी थी. हालांकि, 13 अगस्त को उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था.