Sonu Sood Emotional Tribute to Vijayakanth: सोनू सूद ने विजयकांत को दी श्रद्धांजलि, कहा- पहली फिल्म का तोहफा दिया, मेरा करियर आपकी वजह से है (Watch Video)
फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता और राजनेता विजयकांत के निधन से शोक की लहर दौड़ पड़ी है. उनके जाने से सिनेमा जगत बेहद दुखी है. ऐसे में कई कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. अब सोनू सूद ने खास अंदाज में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
Sonu Sood Emotional Tribute to Vijayakanth: फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता और राजनेता विजयकांत के निधन से शोक की लहर दौड़ पड़ी है. उनके जाने से सिनेमा जगत बेहद दुखी है. ऐसे में कई कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. वहीं अभिनेता सोनू सूद ने भी बेहद खास अंदाज में उन्हें याद किया है. Jr. NTR Saddened by Vijayakanth's Death: जूनियर एनटीआर ने अभिनेता-राजनेता विजयकांत के निधन पर जताया शोक, दिवंगत अभिनेता को बताया 'सिनेमा और राजनीति का पावरहाउस'
सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर और एक वीडियो क्लिप शेयर की है, जिसमें वह विजयकांत के साथ अपनी पहली फिल्म 'कल्लाजगर' के सेट एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, मेरी पहली फिल्म 'कल्लाजगर' दिग्गज कलाकार 'विजयकांत' सर का एक अविस्मरणीय तोहफा थी. उन्होंने मेरी एक तस्वीर देखी और कुछ ही समय में मैं उनके साथ फिल्म कर रहा था. मेराकरियर उनका ऋणी है. सर, आपको बहुत याद करेंगे. ओम शांति.
देखें वीडियो:
'कल्लाजगर' सोनू सूद के दिल के करीब है क्योंकि यह फिल्म इंडस्ट्री में उनके डेब्यू का प्रतीक है, और यह अवसर उन्हें विजयकांत ने ही दिया था. यह ट्वीट न केवल दिवंगत अभिनेता की स्मृति को जीवित रखता है, बल्कि इस बात का भी सबूत है कि उन्होंने अपने आसपास के लोगों के जीवन पर कितना गहरा प्रभाव डाला है.