Rana Daggubati - Miheeka Bajaj Wedding: हल्दी सेरेमनी में दिखा मिहिका का खूबसूरत अंदाज, फोटो देख हो जाएंगे फैन
फिल्म ‘बाहुबली’ में ‘भल्लालदेव’ का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबाती और उनकी मंगेतर 8 अगस्त को शादी के पवित्र बंधन में बंधनेवाले हैं.मिहिका के घर में बुधवार को हल्दी समारोह का आयोजन धूमधाम के साथ मनाया गया. दुल्हन के चेहरे पर हल्दी का गहरा पीला रंग खील गया था. वहीं पीले और हरे रंग के लहंगे में मिहिका की खूबसूरती कहर मचा रही थी.
फिल्म ‘बाहुबली’ (Baahubali) में ‘भल्लालदेव’ का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) और उनकी मंगेतर मिहीका बजाज (Miheeka Bajaj) 8 अगस्त को शादी के पवित्र बंधन में बंधनेवाले हैं. शादी की तैयारियां जोर-शोर से की जा रहीं है. हालांकि कोरोना के चलते शादी में 30 लोग ही शरीक होनेवाले हैं. वहीं शादी तेलुगू और मारवाड़ी दोनों रीती-रिवाज से की जाएगी. मिहीका के घर में बुधवार को हल्दी समारोह का आयोजन धूमधाम के साथ मनाया गया. दुल्हन के चेहरे पर हल्दी का गहरा पीला रंग खील गया था. वहीं पीले और हरे रंग के लहंगे में मिहीका की खूबसूरती कहर मचा रही थी.
मिहीका ने अपने हल्दी समारोह के लिए पारंपारिक पेहराव पहना था.अपने हल्दी समारोह के लिए मिहीका ने डिजाइनर आनंद काबरा का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था और उन्होंने इसे अपरंपरागत सीशेल सिरेमिक ज्वेलरी के साथ साझा किया था. वहीं दुल्हन की खुबसुरती में मशहूर मेकअप आर्टिस्ट तमन्ना रोज ने चार चांद लगाए और मिहीका के लुक को और भी आकर्षित बनाया. मिहिका का यह लुक सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा हैं. यह भी पढ़े: कोरोना का असर: राणा दग्गुबाती की मंगेतर मिहीका बजाज ने मास्क पहनकर कराई प्री-वेडिंग फोटोशूट (See Pics)
बता दें कि राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज की शादी हैदराबाद के रामानायडू स्टूडियो में होगी और शादी समारोह में 30 से ज्यादा अधिक लोग नहीं शामिल होंगे. सिर्फ परिवार के लोगों को ही न्योता दिया गया है. फिल्म इंडस्ट्री और बाहर अपने करीबी दोस्तों को न्योता नहीं भेजा है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शादी समारोह में जो भी मेहमान शामिल होगा उसका कोविड- 19 का टेस्ट किया जाएगा. वहीं हर जगह सैनीटाइजर रखा जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा.