सोनू सूद की तरह बॉलीवुड का ये विलेन भी बना रियल लाइफ में लोगों का हीरो, प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचने में मदद कर रहे हैं प्रकाश राज

प्रकाश राज ने लोगों को खाना देने और घर पहुंचाने में मदद करने के साथ साथ अपने फार्म हाउस पर भी दर्जनों लोगों के रहने के इंतजाम कर रखा था. मुश्किल वक़्त में प्रकाश राज की ये दरियादिली भी लोगों को काफी पसंद आ रही है.

सोनू सूद की तरह प्रकाश राज भी कर रहें लोगों की मदद (Image Credit: Instagram/Twitter)

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Soonu Sood) प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने में लगातार जुटे हुए हैं. उनकी इस मुहीम के चलते अब तक 12 हजार से अधिक प्रवासी लोग अपने घर जा चुके हैं. सोनू सूद की इस दरियादिली को देखने के बाद हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है. ऐसे में अब एक बॉलीवुड विलेन रियल लाइफ में सबका हीरो बनकर सामने आ रहा है. हम बात कर रहे हैं अभिनेता प्रकाश राज (Prakash Raj) की. दरअसल कोरोना वायरस के मुश्किल दौर में प्रकाश राज भी जरूरतमंदों की मदद के लिए सामने आए हैं और लोगों को खाना खिलाने के साथ उन्हें घर भेजने में भी मदद कर रहे हैं.

प्रकाश राज ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि उनका फाउंडेशन लगातार लोगों की मदद कर रहा है. इस तस्वीर लोग बसों में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. जबकि प्रकाश ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'सड़कों पर प्रवासी, मैंने अभी खत्म नहीं किया है, हर रोज सैकड़ों लोगों के साथ खड़ा हूं. आप लोगों से भी निवेनन करता हूं अपने पास लोगों में से एक की पहुंचने में मदद करें.

प्रकाश राज ने लोगों को खाना देने और घर पहुंचाने में मदद करने के साथ साथ अपने फार्म हाउस पर भी दर्जनों लोगों के रहने के इंतजाम कर रखा था. मुश्किल वक़्त में प्रकाश राज की ये दरियादिली भी लोगों को काफी पसंद आ रही है. सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी तारीफ़ करता दिखाई दे रहा है.

Share Now

\