रजनीकांत के फैन्स का जुनून सिर चढ़कर बोला, कहीं जलाएं पटाखें तो कहीं दूध से किया पोस्टर का अभिषेक
थिएटर के बाहर रजनीकांत के फैन्स ने मनाया जश्न (Photo Credits : ANI)

रजनीकांत की फिल्म 'काला' गुरूवार को आखिरकार रिलीज हो ही गयी. रिलीज से पहले इस फिल्म को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा पर बुधवार को इस फिल्म के मेकर्स को एक बड़ी राहत मिली जब सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. रजनीकांत की फिल्म का रिलीज होना दक्षिण भारत में किसी त्यौहार से कम नहीं होता. ढोल-नगाड़ों की थाप और पटाखों की गूंज के साथ रजनीकांत की इस फिल्म का भी स्वागत किया गया.

कहीं पर रजनीकांत के फैन्स काले कपड़े पहनकर इस फिल्म के पोस्टर को दूध से नहलाते नजर आए तो कहीं थिएटर के बाहर लोगों को पटाखें फोड़ते हुए भी देखा गया. सुबह 4 बजे से ही थिएटर्स के बाहर लोगों का जमावड़ा देखने को मिला. वे अपने पसंदीदा सितारें की फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने पहुंचे. सिनेमाघरों के बाहर लोगों को डांस करते हुए भी देखा गया.

वैसे यह पहली बार नहीं है जब रजनीकांत की किसी फिल्म के लिए फैन्स का यह दीवानापन देखने को मिला है. जब 2016 में उनकी फिल्म 'कबाली' रिलीज हुई थी, तब भी इसी तरह फैन्स ने जश्न मनाया था. आपको बता दें कि फिल्म 'काला' में रजनीकांत के अलावा नाना पाटेकर और हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका में हैं. रजनीकांत के दामाद धनुष ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है और पी.ए रंजीत इस फिल्म के निर्देशक हैं.