Allu Arjun और Ram Charan के किरदारों वाली मूर्तियां गणेश चतुर्थी पंडालों में

हाथी के सिर वाले गणेश भगवान भारत और विदेशों में अनगिनत लाखों लोगों के पसंदीदा है. भक्तों द्वारा अपने पंडालों में अलग अलग तरह की मूर्तियों को रखा जाता है. इनमें से कई वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक विकास को दर्शाती हैं. लेकिन हाल ही में दक्षिण भारत की कुछ फिल्मों ने ऐसी सफलता प्राप्त की है कि इतिहास ही रच दिया है.

ram charan,allu arjun (photo credit: instagram)

हाथी के सिर वाले गणेश भगवान भारत और विदेशों में अनगिनत लाखों लोगों के पसंदीदा है. भक्तों द्वारा अपने पंडालों में अलग अलग तरह की मूर्तियों को रखा जाता है. इनमें से कई वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक विकास को दर्शाती हैं. लेकिन हाल ही में दक्षिण भारत की कुछ फिल्मों ने ऐसी सफलता प्राप्त की है कि इतिहास ही रच दिया है. यह भी पढ़ें: Tollywood Twitter war: मुझे ट्रोल करना बेकार, Shradha ने 'Liger' के प्रशंसकों से कहा

इन फिल्मों के किरदार भी लोगों को काफी पसंद आए हैं, अब भारत भर के पंडालों में लोकप्रिय स्टार चचेरे भाई अल्लू अर्जुन और राम चरण के गणेश मूर्ति संस्करणों को देखना कम आश्चर्यजनक नहीं है. यह कुछ खास तस्वीरें है जो कि सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रही हैं.

दोनों कलाकार क्रमश: 'पुष्पा-द राइज' और 'आरआरआर' की शानदार सफलता के बाद घरेलू नाम बन गए.अब गणेश पंडालों में दोनों सितारों की मूर्तियां भी लगी देखी जा रही हैं.गणपति त्यौहार जनता के बीच सबसे ज्यादा मनाया जाने वाला त्यौहार है.जहां लोग अपने यहां भगवान गणेश का स्वागत करते हैं.

Share Now

\