डेजी एडगर जोन्स ने इन कारणों ने छोड़ी राजामौली की फिल्म 'आरआरआर'

अंतर्राष्ट्रीय अभिनेत्री डेजी एडगर जोन्स (Daisy Edgar-Jones) ने फिलकार एस.एस. राजामौली (S. S.Rajamauli) की मारधाड़ से भरपूर व कई सितारों से सजी आगामी फिल्म 'आरआरआर' पारिवारिक कारणों से छोड़ दी है....

डेजी एडगर जोन्स और फिलकार एस.एस. राजामौली (Photo Credit- Instagram)

चेन्नई:  अंतर्राष्ट्रीय अभिनेत्री डेजी एडगर जोन्स (Daisy Edgar-Jones) ने फिलकार एस.एस. राजामौली (S. S.rajamauli) की मारधाड़ से भरपूर व कई सितारों से सजी आगामी फिल्म 'आरआरआर' पारिवारिक कारणों से छोड़ दी है. डेजी 'पॉन्ड लाइफ' और 'वॉर ऑफ द वल्र्डस' (War of the Worlds) जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. डेजी ने फिल्म से अलग होने की खबर अपने इंस्टाग्राम पेज पर साझा की. इसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर जैसे सितारे हैं.

डेजी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया, "'आरआरआर', दुर्भाग्यवश पारिवारिक परिस्थितियों के कारण मैं इस शानदार फिल्म की शूटिंग नहीं कर सकूंगी. पटकथा वास्तव में शानदार है और यह एक बेहतरीन किरदार है. मुझे उम्मीद है कि वे जिसे भी कास्ट करेंगे उसका वैसा ही गर्मजोशी से स्वागत होगा जैसा मेरा हुआ था और मैं प्रोडक्शन को शुभकामनाएं देती हूं."

यह भी पढ़ें: बाहुबली डायरेक्टर राजामौली की फिल्म में काम करने को लेकर अलिया भट्ट ने दिया बड़ा बयान

फिल्म में डेजी अभिनेता जूनियर एनटीआर के अपोजिट नजर आने वाली थीं. 'आरआरआर' के आधिकारिक अकाउंट से किए गए ट्वीट में कहा गया, "अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण, डेजी एडगर जोन्स अब हमारी फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. हम उनके उज्जवल भविष्य की आशा करते हैं." 'आरआरआर' में अजय देवगन, आलिया भट्ट और समुथिरकानी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म 30 जुलाई 2020 को दुनियाभर में 10 भारतीय भाषाओं में रिलीज होगी.

Share Now

\