कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ा है. फिल्मों की शूटिंग बंद कर दी गई है. तो कई फिल्मों की रिलीज डेट आगे कर दी गई है. जिसका खामियाजा दिहाड़ी कामगार को भुगतना पड़ रहा है. उनके सामने रोजगार का सकंट खड़ा हुआ है. ऐसे में इनके लिए फिल्म कर्मचारी महासंघ (एईएफएसआई) (FEFSI) संघटना आगे आकर फ़िल्मी कलाकारों से मदद की अपील की थी और इनकी मदद के लिए कई स्टार आए हैं. इनमें साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) ने आगे आकर फिल्म कर्मचारी महासंघ को दान दिया है.
सूत्रों की माने तो, साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Naynthara) ने फिल्म कर्मचारी महासंघ को 20 लाख रुपए दान कर अपना योगदान दिया है. ताकि इस मुश्किल घड़ी में उनको थोड़ी राहत मिल सके. फाउंडेशन की इस पहल से काफी वर्कर्स को फायदा मिलेगा. इससे पहले कई स्टार्स ने आगे आकर दान कर अपना योगदान दिया है. बता दें कि साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने 50 लाख देकर अपना योगदान दिया है. यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर: अजय देवगन ने कोरोना के प्रकोप के चलते फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ को लेकर लिया बड़ा फैसला
साउथ स्टार्स के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी इस फंड में अपना योगदान दे रहे है. सलमान खान (Salman Khan) ने भी दिहाड़ी मजदुर के अकाउंट में पैसे 25000 ट्रान्सफर करेंगे इस तरह उन्होंने (एफडब्लूआईसीई- FWICE) की मदत की है. तो वही अजय देवगन ने भी अपने जन्मदिवस पर 51 लाख रुपए की मदद की है.