Birthday Special: 'बाहुबली' प्रभास के जीवन से जुड़ी 10 ऐसी बातें जिन्हें नहीं जानते होंगे आप
'बाहुबली' के मुख्य अभिनेता प्रभास के बारे में कुछ ऐसी बातें भी हैं जिनके बारे में आपने कभी नहीं सुना होगा.
एस.एस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' की सीरीज से फेमस हुए अभिनेता प्रभास आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर उन्होंने देश और विदेश में करोड़ों लोगों के दिल में जगह बनाई हैं. आज वह अपना जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर हम आपको बाहुबली के मुख्य अभिनेता प्रभास के बारे में कुछ ऐसी बातें बताएंगे, जिन्हें जानकर आपको भी थोड़ा आश्चर्य होगा:-
1. पूरा नाम : प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर ,1979 को हुआ था. उनका पूरा नाम 'वेंक्टा सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पालपति' हैं.
2.खून में है एक्टिंग : प्रभास डायरेक्टर उप्पलापति सूर्यनारायण राजू के बेटे हैं और तेलुगु एक्टर उप्नापति कृष्णम राजू उनके चाचा है.
3.राजकुमार हिरानी के हैं बड़े फैन : प्रभास को राजू हिरानी की फिल्मों में से '3 इडियट्स' और 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस' बेहद पसंद हैं.
4.'बाहुबली' के दौरान नहीं साइन की थी कोई और फिल्म : जब प्रभास बाहुबली और बाहुबली-2 की शूटिंग में व्यस्थ थे, उस दौरान उन्होंने कोई और नई फिल्म साइन नहीं की थी क्योंकि वे सिर्फ एक ही प्रोजेक्ट पर फोकस करना चाहते थे.
5.'बाहुबली' के लिए बढ़ाया था वजन : बाहुबली सीरीज के लिए प्रभास ने अपना 30 किलो वजन बढ़ाया था और उसे 4 साल तक मेनटेन भी किया था.
6.एक बॉलीवुड फिल्म में कर चुके हैं कैमियो : प्रभास अजय देवगन की फिल्म 'एक्शन जैक्सन' के दृश्य में भी नजर आए थे.
7.कभी नहीं करनी थी एक्टिंग : प्रभास का सपना कभी एक्टर बनने का नहीं था. उनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है पर वे एक बिजनेस-मैन बनना चाहते थे.
8. मैडम तुसाद (बैंकॉक) में है वैक्स स्टैचू : प्रभास ऐसे पहले साउथ इंडियन एक्टर हैं जिनका वैक्स स्टैचू मैडम तुसाद (बैंकॉक) में रखा गया है.
9.किताबे पढ़ना है बेहद पसंद : व्यस्थ रहने के बावजूद भी प्रभास किताबे पढ़ने के लिए समय निकाल ही लेते हैं. कहा जाता है कि उनके पास अपनी एक छोटी सी लाइब्रेरी भी है.
10.बाहुबली के लिए मिले थे 24 करोड़ : 250 करोड़ के बजट में बनी 'बाहुबली' के लिए प्रभास को मिले थे 24 करोड़, जिसमें से 1.5 करोड़ उनकी फिटनेस पर खर्च किया गया था.