चीन में 4 मई को रिलीज होगी 'बाहुबली-2', टूट सकते हैं कई रिकॉर्ड
दर्शकों को 'बाहुबली-2' के वी.एफ.एक्स और इफेक्ट्स ने काफी प्रभावित किया था.अब यह फिल्म चीन में भी रिलीज होने वाली है
पिछले साल रिलीज हुई प्रभास की 'बाहुबली-2' ने भारत के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड-तोड़ कमाई की थी. दर्शकों को इस फिल्म के वी.एफ.एक्स और इफेक्ट्स ने काफी प्रभावित किया था. अब यह फिल्म चीन में भी रिलीज होने वाली है. इससे पहले 'बाहुबली-द बिगनिंग' तो चीन में कुछ खास कमाल नहीं दिखाई पाई थी पर फिल्म के मेकर्स को 'बाहुबली-2' से उम्मीद तो जरुर होगी कि चीन के बॉक्स-ऑफिस पर भी यह फिल्म अच्छा बिजनेस करेंगी.
आमिर खान की 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने तो चीन में खूब कमाई थी. करीबन 1200 करोड़ का बिजनेस करने वाली 'दंगल' चीन की सबसे ज्यादा कमाई करनी वाली विदेशी फिल्म बनी थी. सलमान की 'बजरंगी भाईजान' को भी चीन के दर्शकों ने काफी पसंद किया था और हाल ही में रिलीज हुई इरफान खान की 'हिंदी मीडियम' को भी चीन की जनता का बहुत प्यार मिला रहा है. यह फिल्म चीनी बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. इन सब आकड़ों से यह बात तो तय है कि चीन हिंदी फिल्मों के लिए एक अच्छा मार्केट बन चुका है. अब देखना होगा कि 'बाहुबली-2' चीन में कैसा प्रदर्शन करती है.
आपको बता दे कि 'बाहुबली-2' 4 मई को चीन में रिलीज होगी.इस फिल्म में प्रभास ,राणा दग्गुबाती और अनुष्का शेट्टी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.