प्रभास नहीं बल्कि इस शादीशुदा रहे डायरेक्टर के साथ हो रहीं अनुष्का शेट्टी के शादी की चर्चा, क्या सच में लेंगे सात फेरे?
अनुष्का शेट्टी (Image Credit: Instagram)

पिछले काफी समय से प्रभास (Prabhas) और अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) के बीच अफेयर की चर्चा होती रही है. फिल्म बाहुबली के बाद तो इनके रिश्ते की चर्चा और होने लगी. लेकिन दोनों ने हमेशा अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम ही दिया. ऐसे में अब जो जानकारी सामने आ रही है वो काफी हैरान कर देने वाली है. क्योंकि खबर है कि अनुष्का शेट्टी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है. लेकिन वो जिससे शादी करने जा रही हैं डायरेक्टर प्रकाश कोवलामुडी. IB की खबर के मुताबिक अनुष्का शेट्टी मशहूर डायरेक्टर के. राघवेंद्र राव के बेटे प्रकाश कोवलामुडी संग शादी कर सकती हैं. वैसे प्रकाश की पहले ही शादी हो चुकी है. उन्होंने साल 2014 में राइटर कनिका ढिल्लन से शादी रचाई थी. लेकिन कुछ समय बाद खबर आई की दोनों ने तलाक ले लिया है.

हालांकि अभी तक ना तो अनुष्का की तरफ से और ना ही प्रकाश कोवलामुडी की तरफ से इस बारें में कोई बयान सामने आया है. अनुष्का और प्रकाश की मुलाकत फिल्म साइज़ जीरो के दौरान हुई थी. जिसके बाद से ही इनके बीच नजदीकी बढ़ी. अब दोनों के शादी की खबरों में कितनी सच्चाई है इसका पता जल्द ही लग जाएगा.

वैसे आपको बता दे कि प्रकाश कोवलामुडी और कनिका ढिल्लन भले ही अब अलग हो गए हो लेकिन दोनों का रिश्ता खराब नोट पर खत्म नहीं हुआ. हाल ही में आई कंगना रनौत की फिल्म जजमेंटल है क्या को प्रकाश ने ही डायरेक्ट किया था जबकि उसकी राइटर कनिका थी.