सेक्स के विषय पर सोनाक्षी सिन्हा का खुलासा, कहा- इसे लेकर पेरेंट्स से कभी नहीं की चर्चा
सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि सेक्सी के टॉपिक पर उनके पेरेंट्स से उन्होंने कभी खुलकर बातचीत नहीं की. अपनी आगामी फिल्म 'खानदानी शफाखाना' में वो एक सेक्सोलोगिस्ट का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी. इस फिल्म को लेकर वो जोरों शोरों से प्रचार कर रही हैं. फिल्म में वो वरुण शर्मा, अन्नू कपूर और रैपर बादशाह के साथ नजर आएंगी.
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'खानदानी शफाखाना' (Khandaani Shafakhana) के प्रमोशन्स में जुटी हुई हैं. इस फिल्म में वो एक सेक्सोलोगिस्ट (Sexologist) का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी. फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत से ही सोनाक्षी सेक्स (sex) और समाज में इससे जुड़े टैबू (taboo) पर खुलकर बात कर रही हैं. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी ने खुलासा किया कि वो उन्होंने अपने माता-पिता से कभी सेक्स के विषय पर बातचीत नहीं की.
पिंकविला से बातचीत में सोनाक्षी ने कहा, "मेरा विश्वास करिए, सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि देश में बड़ी संख्या में ऐसे लोग मौजूद हैं जिन्होंने सेक्स के विषय पर अपने माता-पिता से खुलकर बातचीत नहीं की. समाज में सेक्स को अजीबोगरीब दृष्टिकोण से देखा जाता है और इसलिए ऐसा होता है. यही वजह है कि लोग इससे जुड़ी जानकारी बाहरी लोगों से पाते हैं जबकि इसकी शुरुआत घर से होनी चाहिए थी. उम्मीद है कि जब मेरे पेरेंट्स इस फिल्म को देखेंगे तो वो इस दीवार को तोड़कर मुझसे बात करेंगे. बस अब फर्क इतना है कि उन्होंने कुछ साल की देरी कर दी है, नहीं?"
आगे बात करते हुए सोनाक्षी ने कहा, "दोस्तों के साथ इस विषय पर बातचीत सही समय पर शुरू हो गई थी. स्कूल और कॉलेज के दिनों में बढ़ती उम्र में ये सब होना आम बात है. आपको कई चीजों के बारे में ओपन कन्वर्सेशन के जरिए ही पता चल पाता है. लेकिन सेक्स को लेकर पेरेंट्स के साथ कभी बातचीत नहीं हुई. ये कभी हो ही नहीं पाया."
फिल्म 'खानदानी शफाखाना' में सोनाक्षी वरुण शर्मा (Varun Sharma), अन्नू कपूर (Annu Kapoor) और बादशाह (Badshah) के साथ नजर आएंगी. ये फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.