मुंबई की सड़कों पर बुलेट दौड़ाती नजर आई सोनाक्षी सिन्हा, देखिए एक्ट्रेस का दबंग अवतार
सोनाक्षी सिन्हा (Image Credit: Yogen Shah)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ना केवल एक बेहतरीन एक्ट्रेस है बल्कि बिंदास इंसान भी है. सोनाक्षी का यही अंदाज दिखा एक इवेंट के मौके पर जहां उन्होंने बुलेट चलाते हुए एंट्री की. दरअसल सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में बुलेट चलाना सीखा है. ऐसे में वो अब अपनी कार को छोड़कर बुलेट की सवारी करती दिखाई दी. इस दौरान रेड कलर की बुलेट पर ब्लैक गेटअप में सोनाक्षी सिन्हा का लुक देखते ही बन रहा था. तो वहीं मीडिया भी सोनाक्षी का ये अंदाज देख बेहद उत्साहित हो गया और उनके बाइक राइड करते हुए शूट करने पहुंच गया. जिसके चलते रोड पर थोड़ा ट्रैफिक भी जाम होता दिखाई दिया.

सोनाक्षी सिन्हा का ये बाइक स्टंट दिखा बांद्रा के महबूब स्टूडियो के पास जहां वो करीना कपूर खान के रेडियो चैट शो What Women Want का हिस्सा बनने पहुंची थी. आप भी देखिए सोनाक्षी का बिंदास अंदाज.

 

View this post on Instagram

 

#sonaxisinha arrived on bike at Mehboob Studio for shoot for what women want. #yogenshah

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on

वर्कफ्रंट की बात करे सोनाक्षी सिन्हा के लिए साल 2019 काफी अहम रहा पिछले साल उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. जिसमें मिशन मंगल और दबंग 3 ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया. तो वहीं आनेवाले टाइम में सोनाक्षी अजय देवगन की फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आएंगी. इसके साथ ही वो रीमा कागती की एक वेब सीरीज में नजर आने जा रही हैं. ये सोनाक्षी का वेब पर डेब्यू भी होगा.