केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 'थप्पड़' की प्रशंसा की

मंत्री ने लिखा, "कितनों ने सुना होगा 'औरत को ही एडजस्ट करना पड़ता है..' कितनों ने सोचा होगा 'कि मार पिटाई सिर्फ गरीब औरतों के ही पति करते हैं..' कितनों ने माना होगा 'शिक्षित आदमी कभी हाथ नहीं उठाता', कितनों ने अपनी लड़कियों, बहुओं से कहा होगा, 'कोई बात नहीं बेटा ऐसा तो हमारे साथ भी हुआ है। लेकिन देखो आज कितने खुश हैं'."

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 'थप्पड़' की प्रशंसा की
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Photo Credit-ANI)

Smriti Irani on Thappad: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की आगामी फिल्म 'थप्पड़' की तारीफ की है. उन्होंने साथ ही कहा कि किसी भी महिला पर हाथ उठाना उचित नहीं है, चाहे वह एक थप्पड़ ही क्यों न हो. ईरानी ने इंस्टाग्राम पर रविवार को फिल्म का ट्रेलर साझा किया. फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा हैं. ट्रेलर के वीडियो के साथ मंत्री ने लिखा, "कितनों ने सुना होगा 'औरत को ही एडजस्ट करना पड़ता है..' कितनों ने सोचा होगा 'कि मार पिटाई सिर्फ गरीब औरतों के ही पति करते हैं..' कितनों ने माना होगा 'शिक्षित आदमी कभी हाथ नहीं उठाता', कितनों ने अपनी लड़कियों, बहुओं से कहा होगा, 'कोई बात नहीं बेटा ऐसा तो हमारे साथ भी हुआ है। लेकिन देखो आज कितने खुश हैं'."

उन्होंने आगे लिखा, "मैं भले ही निर्देशक की राजनीतिक विचारधारा से सहमत नहीं हो सकती या कई कलाकारों से कुछ मुद्दों पर असहमत हो सकती हूं, लेकिन इस कहानी को मैं निश्चित ही देखूंगी और आशा है कि लोग भी इसे अपने परिवार के साथ देखेंगे. महिला पर हाथ उठाना उचित नहीं है.. एक थप्पड़ भी नहीं..एक भी थप्पड़ नहीं." 'थप्पड़' फिल्म में घरेलू हिंसा जैसे गंभीर मुद्दों को दिखाया गया है.

Share Now

संबंधित खबरें

PM Museum: स्मृति ईरानी, ​​शेखर कपूर पीएमएमएल के सदस्य बने, नृपेंद्र मिश्रा एक बार फिर कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष

Manipur Violence: गृह मंत्री अमित शाह की नागपुर रैली रद्द, मणिपुर हिंसा के बीच दिल्ली के लिए हुए रवाना

जब मुस्लिम महिलाएं न्याय मांग रही थी तो INDI अलायंस कहां था, स्मृति ईरानी ने विपक्ष से पूछे तीखे सवाल

झारखंड-महाराष्ट्र में बोलकर दिखाएं कि भारत का बंटवारा चाहते हैं, स्मृति ईरानी की उमर अब्दुल्ला को चुनौती

\