Sisters Day 2022: स्टार सिस्टर्स! जानें सिनेमा जगत की इन सेलिब्रेट सिस्टर्स के जीवन के अंतरंग रिश्ते! कुछ खट्टे कुछ मीठे!
रिश्ते रुतबों और शोहरत से हमेशा अलग और रियल होते हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कितने ही सर्वशक्तिशाली शख्सियत हों, लेकिन अपने गृहनगर में अपनी माँ के सामने नतमस्तक होते हैं. अपने अभिनय के दम पर करोड़ों फैन्स का दिल जीतने वाली अभिनेत्री काजोल किसी समारोह में सपरिवार जाती हैं तो एक बार उनकी नजर बहन तनीषा के ड्रेस पर जरूर पड़ती है.
रिश्ते रुतबों और शोहरत से हमेशा अलग और रियल होते हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कितने ही सर्वशक्तिशाली शख्सियत हों, लेकिन अपने गृहनगर में अपनी माँ के सामने नतमस्तक होते हैं. अपने अभिनय के दम पर करोड़ों फैन्स का दिल जीतने वाली अभिनेत्री काजोल किसी समारोह में सपरिवार जाती हैं तो एक बार उनकी नजर बहन तनीषा के ड्रेस पर जरूर पड़ती है. करीना कपूर और करिश्मा कपूर के बीच अक्सर जूतियों या सैंडलों के लेकर नोकझोंक होती रहती है. आम हो या खास दो बहनों के बीच कमोबेस यही रिश्ते होते हैं हर घरों में. अगस्त के पहले रविवार को सिस्टर्स दिवस के विशेष अवसर पर हम कुछ ऐसे ही चुनिंदा स्टार्स सिस्टर के आपसी रिश्तों पर बात करेंगे.
करीना कपूर - करिश्मा कपूर
एक इंटरव्यू में करिश्मा ने बताया था, -दादाजी (राज कपूर) मुझे बहुत प्यार करते थे, यह बात करीना को बुरी लगती थी. करीना के अनुसार, -दादाजी लोलो (करिश्मा) को ज्यादा प्यार करते थे, क्योंकि वह बातूनी थी. तब मैं बहुत छोटी थी. लोलो अपनी नीली आंखों से भी लोगों को जीत लेती थी. उसे मुझसे ज्यादा गिफ्ट मिलते थे, लेकिन मेरे प्रति वह बहुत केयरिंग थी. शुरू-शुरू में मैं उसके सेट पर जाती, तो वह मुझे अपने पास बिठाती, एक बच्ची की तरह. हमारे बीच ड्रेस को लेकर विवाद कम होते थे, मगर जूतियों या सैंडलों के लिए नोकझोंक आज भी होती है. पति संजय कपूर से अलग होने के बाद करिश्मा और करीना के बीच आज भी अच्छी बॉन्डिंग है. वे हर पर्व मिलजुल कर मनाते हैं. करिश्मा बताती हैं, -पहले मैं उसका केयर करती थी, अब वह मेरे और बच्चों के प्रति फिक्रमंद रहती है.
काजोल देवगन - तनीषा मुखर्जी
काजोल और तनीषा में करीब चार साल का अंतर है. लेकिन दोनों के बीच रिश्ते हमेशा रियल रहे हैं. आये दिन झगड़े होते हैं और शाम की पार्टी में मिलकर ठहाके लगाते हैं. दोनों बहनों का बचपन बहुत अच्छा नहीं था. काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया था माता-पिता (तनुजा- शोमू मुखर्जी) के बीच आये दिन झगड़े होने से हमें पंचगनी बोर्डिंग स्कूल भेज दिया गया था. तनीषा को लेकर मेरी जिम्मेदारी बढ़ गयी थी. जब हम छुट्टियों में घर नहीं जाते तो दोनों मिलकर छुट्टियां सेलिब्रेट करते थे. मुझे उससे प्रति बहुत केयरिंग रहना पड़ता था. आज भी वे रिश्ते बरकरार हैं.' तनीषा बताती हैं, -हम हर पर्व मिलजुल कर मनाते हैं. अलबत्ता खाने, बाहर जाने पर ड्रेस अथवा मेकअप किट्स को लेकर झगड़े होते हैं. लड़ते वक्त हम यह भी भूल जाते हैं कि हम सार्वजनिक जगह पर हैं. यह भी पढ़ें : Monalisa Hot Video: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने सेक्सी डांस वीडियो से फैंस को किया मदहोश
शिल्पा कुंद्रा - शमिता शेट्टी
गैर फिल्मी परिवार का होने से शिल्पा को करियर के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. यद्यपि शिल्पा (बाजीगर/1993) की तुलना में शमिता को भी 7 साल बाद पहली फिल्म (मोहब्बतें/2000) मिली थी. शिल्पा शमिता को लाड़ से मुनकी कहती हैं. वे बताती हैं, -मुनकी ने मुझसे ज्यादा स्ट्रगल किया है. शमिता के अनुसार, -लोग मुझे शिल्पा की बहन कहकर जशिल्पा कुंद्रा - शमिता शेट्टीरूरत से ज्यादा उम्मीद रखते थे. फिलहाल दोनों बहनों के बीच आज भी रिश्ते बहुत मधुर हैं. दोनों एक दूसरे के सुख-दुख में साथ होते हैं. शमिता के अनुसार -शिल्पा की शादी के बाद मैं एक महीने डिप्रेशन में थी, तब शिल्पा ने मेरा मनोबल बढ़ाया. पिछले दिनों राज कुंद्रा के विवादों में फंसने पर जब शिल्पा टूट गई थीं. उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था. तब शमिता निरंतर बहन के साथ खड़ी रही. यह बात शिल्पा ने भी पिछले दिनों बताई. वे स्पष्ट कहती हैं कि हमारे बीच फेंक नहीं रियल रिश्ते हैं. हम लड़ते-झगड़ते भी हैं एक दूसरे के घर पार्टियों का लुत्फ भी उठाते हैं.
जाह्नवी कपूर - खुशी कपूर
पिछले दो-तीन वर्षों से श्रीदेवी की बेटियां जाह्नवी और खुशी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें धमाल मचा रही हैं. जहां तक उनके निजी संबंधों की बात है तो जाह्नवी माँ श्रीदेवी की अचानक मृत्यु के बाद से ही खुशी को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव रहती हैं. खुशी भी जाह्नवी से बहुत प्यार करती हैं. जाह्नवी खुशी की पहली फिल्म ‘द आर्चीज’ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. जाह्नवी बताती हैं, -खुशी अभी इंडस्ट्री के तौर तरीकों से वाकिफ नहीं है. इसलिए मैं उसके साथ आउटडोर शूटिंग पर साथ जाती थी. माँ की अनुपस्थिति में उसकी जिम्मेदारी मुझ पर है. गत वर्ष यू ट्यूब पर रिलीज मेरी रूही और गुड लक जेरी पर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया, अगर खुशी के साथ किसी ने ऐसा किया तो मैं उसे छोड़ूंगी नहीं.' बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना कपूर के बेटे अर्जुन कपूर खुशी और जाह्नवी के संदर्भ में बताते हैं, -हम सभी भाई बहन एक दूसरे को सम्मान देते हैं. खुशी और जाह्नवी दोनों बिंदास नेचर की हैं, और अपनी बातें हम लोग खुलकर एक दूसरे से शेयर करते हैं, मजाक-मस्ती करते हैं.
इनके अलावा वर्तमान में नेहा शर्मा-आयशा शर्मा, श्रुति हासन-अक्षरा हसन, तथा कीर्ति सेनन और नुपुर सेनन भी इंडस्ट्री में अपनी-अपनी किस्मत आजमा रही हैं और सभी के बीच अच्छी बॉन्डिंग की बातें देखने-सुनने को मिलती है.