सलमान खान के बाद अब सोना मोहपात्रा ने सोनू निगम पर साधा निशाना
सिंगर सोना मोहपात्रा ने मी टू अभियान के तहत कुछ खुलासे किए थे जिसके चलते वो सुर्खियों में थी
गायिका सोना मोहपात्रा (Sona Mohapatra) ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनकी विशेष प्रस्तुति रद्द करने और उनकी जगह गायक-संगीतकार कैलाश खेर (Kailash Kher) को लिए जाने के बाद शनिवार को 'अभी मुझ में कहीं' हिटमेकर सोनू निगम पर निशाना साधा. गौरतलब है कि खेर, सोना के साथ यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के आरोपी हैं.
सोना ने ट्वीट कर कहा, "सोनू निगम जी सहित प्रिय पुरुष अधिकार के कार्यकर्ताओं, आप यह जानकर खुश और राहत महसूस कर रहे होंगे कि बीते कुछ महीनों में तीसरी बार मेरी शो डेट रद्द कर दी गई और मेरी जगह कैलाश खेर को प्रस्तुति दे दी गई. महिला दिवस पर यह घटना दिल को दुखाने वाली है."
ये भी पढ़ें: सलमान खान के खिलाफ सिंगर सोना मोहपात्रा ने दिखाए कड़े तेवर, ट्विटर से कर दिया ये रिक्वेस्ट!
पिछले साल सोना ने कैलाश और गायक-संगीतकार अनु मलिक (Anu Malik) पर यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. अनु के खिलाफ आरोपों के बाद सोनू उनके समर्थन में आगे आए थे.