लता मंगेशकर के लिए फैन ने किया ऐसा काम, देखकर खुद स्वर कोकिला भी हुईं हैरान
भारत की स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता मंगेशकर के चाहने वालों की कोई कमी नहीं. देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में उनके फैंस मौजूद हैं. हाल ही में लता मंगेशकर के एक फैन ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर खुद वो भी बेहद खुश हो गईं. अर्जेंटीना के रहने वाले सेंटियागो नाम के एक व्यक्ति ने एक प्रकार के फूल को पेश किया है जिसका नाम उन्होंने लता मंगेशकर से प्रेरित होकर लता रखा है. ये फूल असल में गुलाब का फूल है लेकिन इसका रंग नीला है और देखने मे ये बेहद अलग और यूनिक है. बताया जा रहा है कि लता का ये फैन फूलों का व्यवसाय करता है.
लता ने खुद अपने इस फैन के बारे में बताते हुए ट्विटर पर ट्वीट करके अपनी खुशी व्यक्त की और अपने इस फैन का तहे दिल से शुर्किया अदा किया. यह भी पढ़े: लता मंगेशकर के 89वें जन्मदिन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्विटर पर बधाई दी
बता दें कि सुरों की गायिका लता मंगेशकर का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाले दीनानाथ मंगेशकर के घर 28 सितंबर 1929 को जन्म हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1942 में की थी. अपने करियर की शुरुआत से अब तक लता मंगेशकर को भारत रत्न, पद्म विभूषण, पद्मभूषण, दादा साहब फाल्के, राजीव गांधी सद्भावना पुरस्कार समेत तमाम पुरस्कार अपने नाम कर चुकीं लता ने हजारों गाने गाए हैं. इस समय उनकी उम्र करीब 89 साल है. लेकिन आज भी उनकी आवाज को सुनकर लोग मन मुग्धा हो जाते है.