अपनी बायोपिक को लेकर विवादों में घिरी सनी लियोनी, सिख समाज ने फिल्म को लेकर जताई आपत्ति
बायोपिक फिल्म ‘करनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ में कौर टाइटल को लेकर नाराज है सिख समाज
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी पर बन रही फिल्म के नाम में 'कौर' शब्द के प्रयोग पर कड़ी आपत्ति जताई है और निर्माता सुभाष चंद्र को चेतावनी दी है कि वह या तो इस शब्द को फिल्म के नाम से हटा लें या फिर सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहें. सुभाष चंद्र को लिखे पत्र में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "सनी लियोनी के जीवन पर आधारित 'करणजीत कौर - द अनटोलड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' फिल्म से सिख भावनाओं को गहरी चोट लगी है."
उन्होंने कहा कि 'कौर' शब्द हर एक सिख महिला के नाम के पीछे लगता है, जिसके साथ उसे गुरु साहिब की तरफ से बख्शी अलग पहचान हासिल होती है.
उन्होंने कहा कि सनी लियोनी ने अपनी प्रसिद्धि सनी लियोनी नाम के साथ पाई है तो करणजीत कौर नाम पर फिल्म क्यों बनाई जा रही है?
सिरसा ने कहा कि सनी लियोनी के नाम पर बनी फिल्म के नाम में कौर शब्द का प्रयोग उन्हें प्रचार स्टंट लगता है. उन्होंने कहा कि निर्माता खुद दुनियाभर में घूमते हैं, इसलिए उनको सिखों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है.
उन्होंने निर्माताओं से अपील की है कि वह या तो फिल्म पर रोक लगाएं या फिर उसके नाम से 'कौर' शब्द हटाएं. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा न किया गया तो दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी इसका कड़ा विरोध करेगी.