राज कुंद्रा से पहले एक लड़के के प्यार में दीवानी थी शिल्पा शेट्टी, जब यह सच सामने आया तो टूट गया दिल

सन 2009 में शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा के साथ शादी के बंधन में बंध गई थी लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब शिल्पा शेट्टी एक लड़के से बहुत से ज्यादा प्यार करती थी

शिल्पा शेट्टी (Photo Credits: Instagram)

सन 2009 में शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा के साथ शादी के बंधन में बंध गई थी लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब शिल्पा शेट्टी एक लड़के से बहुत ज्यादा प्यार करती थी. शिल्पा उसके प्यार में इस तरह दीवानी थी कि ब्रेकअप के बाद उनका दिल टूट गया था. हाल ही में उन्होंने अपने रिलेशनशिप के इस किस्से का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि, " वैसे तो यह सबको बहुत फिल्मी लगेगा लेकिन यही सच है. एक बार मेरे कुछ दोस्तों ने एक लड़के को चुनौती दी और उससे शर्त लगाई. उन्होंने उस लड़के को मेरे साथ रिलेशनशिप में आने के लिए कहा था."

शिल्पा ने आगे बताया कि, "मैं उस लड़के से बेहद प्यार करती थी लेकिन जल्द ही हम दोनों अलग हो गए थे. उसे सिर्फ शर्त जीतनी थी. जब मुझे यह सच पता चला, तब मुझे काफी निराशा हुई. मेरा दिल बिल्कुल टूट गया था."

आपको बता दें कि शिल्पा ने इन दिनों फिल्मों से दूरी बनाई हुई हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. साथ ही समय समय पर वह अपने परिवार के साथ भी अपनी कई फोटोज इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं. शिल्पा को जल्द ही अमेज़न प्राइम के एक शो में देखा जाएगा. इस शो का नाम 'hear me love me' है.

Share Now

\