पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प की बॉन्डिंग पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा, कहा- तेरा जादू चल गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-7 समिट में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की और साथ ही भारत और अमेरिका के रिश्ते को लेकर बातचीत की. इस दौरान कश्मीर मसले पर भी इनके बीच बातचीत हुई. इस समिट में पीएम के रवैये से अब बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनके लिए शत्रुघ्न सिन्हा ने सोशल मीडिया पर तारीफों के पुल बांधे.

पीएम नरेंद्र मोदी, शत्रुघ्न सिन्हा और डोनाल्ड ट्रम्प (Photo Credits: Instagram)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बीते दिनों जी-7 समिट (G7 Summit) में अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (President Donald Trump) से मुलाकात की और साथ ही यहां भारत (India) का प्रतिनिधित्व किया. पीएम मोदी ने यहां ट्रम्प से कश्मीर (Kashmir) मुद्दे और भी बातचीत की. इस समिट में पीएम मोदी का कांफिडेंट अंदाज देखकर बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. शत्रुघ्न ने सोशल मीडिया पर पीएम के लिए तारीफों के पुल बांधते हुए एक के बाद एक सारे ट्वीट्स किए.

शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हम जी-7 मीट में आपको देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ आपकी छवि और साथ ही आपकी केमिस्ट्री वाकई देखने लायक थी. प्रेसिडेंट ट्रम्प का जादू और आपकी डिप्लोमेसी ने दोनों ही देशों के आपसी रिश्ते मजबूत करने में मदद की है. भले ही वो फिल्म ना चली हो लेकिन तेरा जादू चल गया!" जुग जुग जिए भारत-अमेरिका के रिश्ते! जुग जुग जीयो ट्रम्पमोदी #जी7फ्रांस."

आपको बता दें कि यहां डोनाल्ड ट्रम्प के साथ चर्चा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) के साथ जो भी मुद्दे हैं, वे द्विपक्षीय हैं. इन मुद्दों के लिए हमें किसी तीसरे देश की जरूरत नहीं है. हम बातचीत से मामलों को सुलझाएंगे.  ट्रंप ने आगे कहा कि हमने कश्मीर मुद्दे पर पीएम मोदी से बात की. उन्होंने बताया कि वहां सबकुछ ठीक है. ट्रंप ने कहा कि मुझे विश्वास है कि जल्दी ही कुछ अच्छा करेंगे.

Share Now

\