#MeToo: शमा सिकंदर ने सुनाई आपबीती, 14 साल की उम्र में निर्देशक ने की थी शोषण की कोश‍िश
शमा सिकंदर (Photo Credits: Instagram)

एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने मी टू अभियान का समर्थन करते हुए अपनी आपबीती सुनाई है. बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए शमा ने बताया कि, "14 साल की उम्र में मैंने अपना करियर शुरू कर दिया था. मैं सेट पर बैठी थी और निर्देशक ने मेरी जांघ पर अपना रखा था. इसके बाद निर्देशक ने मुझसे कहा कि इंडस्ट्री में ऐसा हो सकता है. कोई भी बड़ा निर्देशक, निर्माता या एक्टर मेरा शोषण कर सकता है. इसके बिना इंडस्ट्री में सफलता प्राप्त नहीं की जा सकती. इस घटना ने मुझे काफी असहज महसूस करवाया था."

शमा ने आगे कहा कि, "आजकल कई महिलाओं ने उनके साथ हुई घटनाओं के बारे में बात की हैं. इसके लिए काफी हिम्मत की जरुरत होती हैं." आलोक नाथ के बारे में बाते करते हुए उन्होंने कहा कि, " उस खबर ने मुझे हैरान कर दिया. मैंने उनके साथ कभी काम तो नहीं किया पर ऐसी घटनाओं के बारे में सुना जरुर है."

यह भी पढ़ें: - #MeToo: एक्ट्रेस संजना सांघी के साथ गलत व्यवहार की खबरों पर सुशांत सिंह राजपूत ने ट्विटर पर दी ये सफाई

 

 

View this post on Instagram

 

A beautiful heart can bring things into your life that all the money in the world couldn't obtain... #abdilkisunn

A post shared by Shama Sikander (@shamasikander) on

आपको बता दें कि शमा सिकंदर ने 'बालवीर', 'सेवन' और 'ये मेरी लाइफ है' जैसे टीवी शोज में काम किया है. साथ ही शमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह समय समय पर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उनकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल भी होती रहती हैं.