शाहरुख खान ने 'Avengers' थीम के साथ मनाया बेटे अबराम खान का 6वां जन्मदिन, सामने आई ये लेटेस्ट फोटोज

शाहरुख खान ने अपने बेटे अबराम खान के 6वें जन्मदिन को बड़े ही शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया

अबराम खान और शाहरुख खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बीते 27 मई, सोमवार को अपने बेटे अबराम खान (AbRam Khan) का जन्मदिन मनाया. जन्मदिन के मौके पर शाहरुख ने एक अपने परिवार और करीबियों के साथ स्पेशल पार्टी की और सभी के साथ इस पल को सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर अब अबराम के बर्थडे पार्टी की फोटोज देखने को मिली है.

फोटोज में देखा गया कि अबराम के लिए स्पेशल एवेंजर्स (Avengers) थीम  वाला केक तैयार किया गया है. इसी के साथ पार्टी में अन्य खाने-पीने की चीजों के पैकेट पर भी 'हैप्पी बर्थडे अबराम' का टैग लाइन देखा गया.

इसी के आठ देखा गया कि बर्थडे पार्टी की जगह को एवेंजर्स थीम से सजाया गया है. इस पार्टी में शाहरुख और अबराम के साथ ही भाई आर्यन खान (Aaryan Khan), बहन सुहाना खान (Suhana Khan) और उनकी मॉम गौरी खान (Gauri Khan) भी मौजूद थी.

फोटोज में देखा गया कि इस पार्टी में बच्चों के खेलने के लिए भी कई चीजें तैयार की गई थी.

आपको बता दें कि अबराम का जन्मदिन 27 मई, 2013 में हुआ था. उनका जन्म सरोगेसी (surrogacy) की मदद से हुआ था. जन्म से ही अबराम अपने पिता शाहरुख खान के बेहद करीब रहे हैं. फिल्म शूटिंग सेट हो या फिर वेकेशन, शाहरुख अपने बेटे अबराम के साथ वक्त बिताने का मौका नहीं गंवाते हैं.

Share Now

\