बीमार ऋषि कपूर से मिलने न्यूयॉर्क पहुंचे शाहरुख खान, नीतू सिंह ने सोशल मीडिया पर जताया प्यार

ऋषि कपूर को लेकर हाल ही में खबर आई कि वो अब कैंसर से मुक्त हो चुके हैं और अब रिकवर कर रहे हैं

नीतू सिंह, ऋषि कपूर और शाहरुख खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) कभी भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ते. हाल ही में न्यूयॉर्क (NewYork) पहुंचे शाहरुख खान अपने बीजी शेड्यूल से समय निकलाकर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) से मिलने पहुंचे. कैंसर (Cancer) से अपनी जंग लड़ रहे ऋषि कपूर को लेकर हाल ही में खबर आई कि वो अब रोगमुक्त हो चुके हैं और रिकवर कर रहे हैं. ऐसे में उनके स्वास्थ का हाल जानने शाहरुख वहां पहुंचे.

इस बात की जानकारी नीतू सिंह (Neetu Singh) ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर की है. नीतू ने अपनी, ऋषि कपूर और शाहरुख खान की एक सेल्फी फोटो को शेयर करके लिखा, "लोगों को बेहतर महसूस कराने का गुण बहुत कम लोगों में होता है!!! शाहरुख खान का प्यार और फिक्र बहुत असल है!!! वो अपने शानदार काम के साथ ही एक बेहतर इंसान भी हैं. मैं उन्हें एक अच्छे इंसान के तौर पर अडमायर भी करती हूं."

ये भी पढ़ें: Confirmed: ऋषि कपूर ने कैंसर जैसी घातक बीमारी को दी मात, कहा- भगवान ने मुझे सब्र करना सिखाया

जबसे ऋषि कपूर अपना उपचार कराने न्यूयॉर्क गए हैं तबसे शाहरुख ये दूसरी बार उनसे मिलने पहुंचे हैं. इससे पहले, पिछले साल नवंबर में भी शाहरुख ने उनसे मुलाकात करके उनका हालचाल लिया था.

गौरतलब है कि शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में अपने करीबियों का काफी ख्याल रखते हैं और समय-समय पर उनका हालचाल लेते रहते हैं. इससे पहले जब दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की बिगड़ती तबीयत की खबर आई थी तब वो उनसे मिलने भी उनके घर पहुंचे थे.

Share Now

\