शाहरुख खान विरोधी ट्वीट का समर्थन कर रहे थे करण जौहर? सामने आई बड़ी सच्चाई

करण जौहर को सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. अब इस मामले को लेकर ये सच सामने आया है

शाहरुख खान और करण जौहर (Photo Credits: Instagram)

फिल्म निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं. इस बार उनपर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के विरोध में किए गए ट्वीट को लाइक किया है. हुआ ये कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म 'केसरी' (Kesari) जोकि 21 मार्च को रिलीज हुई, इसके पहले दिन के कलेक्शन्स आज सामने आ गए. इसके बाद एक यूजर्स ने अक्षय और उनकी फिल्म 'केसरी' की सराहना करते हुए ट्विटर पर उनकी स्टारडम को शाहरुख खान से जोड़ते हुए कहा कि होली पर 'केसरी' की एक दिन की कलेक्शन शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' के पूरे फेस्टिव कलेक्शन से भी ज्यादा है.

इस ट्वीट पर करण जौहर का लाइक देखा गया. इसके बाद लोगों ने इस ट्वीट पर करण के लाइक के स्क्रीनशॉट लेकर हर तरफ वायरल करते उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों ने कहा कि शाहरुख खान ने हमेशा करण पर भरोसा किया और उनपर विश्वास बनाए रखा और बदले में करण ने ये किया. इस बात को लेकर ट्विटर पर हैशटैग 'शेम ऑन करण जौहर' (#ShameOnKaranJohar) भी ट्रेंड करने लगे.

इस पूरे विवाद के फैलने के बाद अब करण ने ट्विटर पर अपनी सफाई पेश की है. करण ने लिखा, "दोस्तों मेरे ट्विटर अकाउंट के साथ कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम है. अजीब चीजें हो रही हैं. कभी जूते की फोटो शेयर हो रही है तो कभी ऐसे ट्वीट लाइक हो रहे हैं जो मैंने कभी पढ़ें भी नहीं. कृपया मेरे साथ सहयोग करें और मैं किसी भी तकलीफ के लिए माफी चाहता हूं. इसे जल्द ठीक करूंगा."

इसके बाद करण ने फिल्म 'कलंक' के लेटेस्ट सॉन्ग 'फर्स्ट क्लास' को जोड़ते हुए कहा, "आज ट्विटर पर थोड़ी गड़बड़ हो गई बाकी सब फर्स्ट क्लास है."

इतना ही शाहरुख खान भी इस मुद्दे को लेकर बात करने आगे आए और ट्विटर पर लिखा, "सोशल मीडिया पर सफाई देना मुझे पसंद नहीं. करण जौहर टेक्निकल मामलों में पीछे हैं लेकिन उनमें कई बढ़िया क्वालिटीज हैं जैसे कि कपड़ों की उनकी पसंद. जिंदगी की तरह, ट्विटर सूचनाओं के साथ नहीं आती, इसलिए गलतियां होना स्वाभाविक है. इसके अलावा उनकी उंगलियां भी मोटी हैं. शांत रहिए, प्यार बांटे न कि झगड़ा न करें."

करण और शाहरुख ने इस बात को अब सभी के सामने साफ कर दिया है कि जो भी हुआ वो एक गलती थी और अनजाने में हुआ है. इसलिए इस मामले को अब शांत कर दिया जाना चाहिए.

Share Now

\