Salman Khan Bigg Boss 13: सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 13' को लेकर सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है. शो पर 'लव जिहाद' (Love Jihad) को प्रमोट करने का आरोप लगा है. इसी के साथ ये भी कहा जा रहा है कि शो के कॉन्सेप्ट द्वारा भारतीय संस्कृति के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है. इस बात को लेकर करणी सेना और कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ ट्रेडर्स यूनियन ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) को पत्र लिखकर शो पर बैन लगाने की मांग की थी.
न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के अनुसार, शो के खिलाफ मिली शिकायत की जांच सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) कर रही है और जल्द ही इसे लेकर कोई निष्कर्ष सामने आ सकता है. आपको बता दें कि शो के कॉन्सेप्ट के अनुसार, मेल और फीमेल पार्टनर्स को बेड शेयर करना होगा.
Sources: Ministry of Information and Broadcasting is looking into the complaint against 'Big Boss - 13' reality show. pic.twitter.com/Vp8o9EiR6p
— ANI (@ANI) October 10, 2019
इसपर आरोप लगा है कि शो में कश्मीरी लड़के को हिंदू लड़की के साथ बेड शेयर करना पड़ रहा है. नेशनल टीवी पर प्रसारित होने के कारण ये शो बड़े स्तर पर अश्लीलता का प्रचार कर रहा है और भारतीय संस्कृति के साथ भी खिलवाड़ कर रहा है.
ये भी पढ़ें: लव जिहाद के आरोप में फंसा सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 13’, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखा गया पत्र
ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि शो के कॉन्सेप्ट में खामियां पाए जाने पर सरकार इसपर बैन (ban) भी लगा सकती है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही इसपर कोई फैसला भी आ सकता है.