इस लड़की के साथ नाचे सलमान तो सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब किया ट्रोल

सलमान खान आज कल अपनी आने वाली फिल्म 'रेस-3' के प्रमोशन्स में जुटे हैं. इसी सिलसिले में 'रेस-3' की टीम माधुरी दीक्षित के डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' में पहुंची थी. सलमान सभी कंटेस्टेंट्स का परफॉरमेंस देख काफी खुश नजर आए पर इस खुशी की वजह से उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा

'रेस-3' को प्रमोट करने के लिए 'डांस दीवाने' के सेट पर पहुंचे सलमान खान (Photo Credits : Twitter)

सलमान खान आज कल अपनी आने वाली फिल्म 'रेस-3' के प्रमोशन्स में जुटे हैं. इसी सिलसिले में 'रेस-3' की टीम माधुरी दीक्षित के डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' में पहुंची थी. सलमान और जैकलीन ने यहां पर खूब मस्ती भी की. सलमान सभी कंटेस्टेंट्स का परफॉरमेंस देख काफी खुश नजर आए पर इस खुशी की वजह से उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा. दरअसल, जब इस शो में एक महिला कंटेस्टेंट ने 'सारा जमाना हसीनों का दीवाना' नामक गाने पर डांस किया तो सलमान उनसे काफी प्रसन्न हुए और खुद गेस्ट जज की कुर्सी से खड़े होकर वहीं परे नाचने लगे. उन्होंने उस लड़की की काफी तारीफ भी की.

सलमान का यह डांस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो में सलमान अपने ही अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ लोग उनके इस डांस से नाखुश भी दिखें और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. वे कमेंट कर सलमान से पूछने लगे कि वह नशा करके आए है क्या?

आपको बता दें कि सलमान की फिल्म 'रेस-3' 15 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म ने साकिब सलीम, डेज़ी शाह, बॉबी देओल और अनिल कपूर जैसे सितारें भी अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है. सलमान खान और रमेश तौरानी ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है.

Share Now

\