साक्षी को रेड कारपेट पर आया गुस्सा, धोनी और उनके बीच आए थे हार्दिक पांड्या, देखें Video

आखिर ऐसा क्या हुआ कि रेड कापरेट पर नाराज हो गईं साक्षी धोनी? देखें ये वीडियो

(Photo Credits: Yogen Shah)

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में कल फिल्म इंडस्ट्री और क्रिकेट की दुनिया से जुड़े कई गणमान्य व्यक्ति नजर आए. इस पार्टी में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अपनी पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) के साथ पहुंचे. लेकिन यहां रेड कारपेट पर कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते साक्षी बेहद नाराज हो गईं. रेड कारपेट पर सभी मेहमान बारी-बारी से मीडिया के लिए पोज कर रहे थे जिसके बाद वे रिसेप्शन की ओर बढ़ गए.

इसी तरह महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी धोनी भी मीडिया के लिए पोज करने रेड कारपेट पर पहुंचे. लेकिन तभी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी वहां पहुंच गए और माही और साक्षी के बीच आकर खड़े हो गए. अब रेड कारपेट पर मौजूद मीडिया फोटोग्राफर्स महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी धोनी की एक साथ फोटो क्लिक करना चाहते थे.

इसी के चलते वे लोग उन्हें जोरों से आवाज लगाने लगे. इस बात से साक्षी इरिटेट हो गईं. गुस्से में वह अपने चेहरे पर स्माइल रख कर वहां से चुपचाप चली गईं. भले ही साक्षी ने अपने चेहरे पर मुस्कान रखी थी लेकिन उनका गुस्सा देखने लायक था. साक्षी के वहां से हटते ही धोनी ने भी अजीबोगरीब रिएक्शन दिया. लेकिन इसके बाद वह हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर मीडिया के लिए पोज करने लगे. साक्षी को फोटो के लिए कई बार आवाज लगाया गया लेकिन वो नहीं आईं.

इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिला है. इस वीडियो में पूरा मामला साफ तौर पर देखा जाता है. आपको बता दें कि रणबीर और दीपिका की रिसेप्शन पार्टी में फिल्मी सितारों ने जमकर जश्न मनाया.

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के साथ ‘जुम्मा-चुम्मा’ पर जमकर थिरके दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, देखें Video

अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान से लेकर सभी ने यहां खूब डांस किया जिसके वीडियोज भी इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. उल्लेखनीय है कि रणवीर और दीपिका ने 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो स्थित खूबसूरत लोकेशन पर शादी की

Share Now

\