Saiyaara फेम अहान पांडे ने खाया भुना हुआ बिच्छू? एक्टर के इस वीडियो को देख नहीं हो रहा फैन्स को यकीन (Watch Video)
अहान पांडे (Photo Credits: Instagram)

Ahaan Pandey Eats Scorpion: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे (Ahaan Pandey) अपनी डेब्यू फिल्म 'सैयारा' (Saiyaara) की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. इस फिल्म के जरिए उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी दमदार एंट्री की है और इस फिल्म की चर्चा सिर्फ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ही नहीं, बल्कि आम लोगों के बीच भी जमकर हो रही है. इस बीच अहान पांडे का एक वीडियो इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक्टर भुना हुआ बिच्छू (Scorpion) खाते हुए नजर आ रहे हैं. बिच्छू खाते हुए एक्टर के इस वीडियो को देखकर फैन्स को यकीन नहीं हो रहा है और वो हैरान हो रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में अहान पांडे को मजे से भूने हुए बिच्छू को खाते हुए देखा जा सकता है और उन्हें ऐसा करते देख फैन्स अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं.

आपको बता दें कि चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे के बेटे अहान पांडे कि डेब्यू फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म ने पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. दर्शकों के साथ-साथ फिल्म को क्रिटिक्स का भी भरपूर प्यार मिला है, साथ ही फिल्म में अनीत पड्डा के साथ अहान पांडे की केमेस्ट्री को काफी पसंद किया गया है. यह भी पढ़ें: Saiyaara Box Office Collection: फिल्म 'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 4 दिनों में कमाए 100 करोड़ से ज़्यादा

सैयारा फेम अहान पांडे ने खाया भुना हुआ बिच्छू?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FilumShilum (@filum_shilum)