सेक्रेड गेम्स 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, खतरनाक इरादों के साथ लौटा गणेश गायतोंडे
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स के दूसरे पार्ट का ट्रेलर अब रिलीज कर दिया गया है. पहले पार्ट की तरह ही इसका दूसरा पार्ट भी काफी शानदार मालूम पड़ता दिखाई दे रहा हैं. ये वेब सीरीज 15 अगस्त को स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स (Secred Games) के दूसरे पार्ट का इंतजार हर कोई बेसब्री से कर रहा है. पहले पार्ट की शानदार सफलता के चलते इसके दूसरे पार्ट (Secred Games 2) से भी लोगों ने काफी उम्मीदें लगा रखी है. अब इस मचअवेटेड वेब सीरीज (Web Series)के दूसरे पार्ट का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. पहले पार्ट की तरह दूसरा पार्ट भी का इंटरस्टिंग मालूम पड़ रहा हैं. ट्रेलर की शुरुआत ही गणेश गायतोड़ें (Ganesh Gaitonde) और उसकी गालियों से होती हैं. उसके बाद फिर खून-खराबा और सस्पेंस का पूरा खेल होता दिखाई देता हैं.
2 मिनट का ट्रेलर बेहद ही कैची हैं और शो के प्रति एक बार फिर उत्सुकता जगाता है. क्योंकि पहला पार्ट जब खत्म हुआ था उसके साथ ही दर्शकों के जहन में कई सारे सवाल छोड़ गया था. जिसकी हल्की सी झलक दूसरे पार्ट में देखने को मिलती हैं. ये वेब सीरिज 15 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान की इस वेब सीरीज के पहले भाग को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाणी ने मिलकर निर्देशित किया था. जबकि इसके दूसरे भाग को अनुराग कश्यप और नीरज घेवान ने निर्देशत किया है. इस वेब सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्की कोचलीन और बेहतरीन एक्टर रणवीर शौरे भी दिखाई देंगे.