सेक्रेड गेम्स 2 के नए प्रोमो में दर्द से कहराते हुए सैफ अली खान अब पूछ रहे ये अहम सवाल
सेक्रेड गेम्स का नया प्रोमो सामने चुका है जिसमें सरताज सिंह बने सैफ अली खान दर्द से कहराते हुए अपने हाथों पर पट्टी बांध एक अहम सवाल पूछ रहे हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की मच अवेटेड वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स (Secred Games) का दूसरा सीजन जल्द रिलीज होने वाला है. 15 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर ये शो एक बार फिर स्ट्रीमिंग के लिए मौजूद रहेगा. ऐसे में अब दूसरे सीजन का नया प्रोमो रिलीज हो गया है. जिसमें अभिनेता सैफ अली खान दर्द से कहराते हुए अपने घाव पर पट्टी बांधते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही वो एक अहम सवाल पूछते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में सैफ लोगों से जानना चाहते हैं कि जब कुर्बान करने के लिए कुछ बचा ही ना हो तो क्या होगा.
आपको बता दे कि सेक्रेड गेम्स के पहले पार्ट की शानदार सफलता के चलते इसके दूसरे पार्ट (Secred Games 2) से भी लोगों ने काफी उम्मीदें लगा रखी है. ऐसे में जब इस ट्रेलर सामने आया था तब सोशल मीडिया पर इसे लेकर लोगों के बीच काफी उत्सुकता दिखाई दी थी. ऐसे में अब ये नया प्रोमो भी काफी इंटरस्टिंग दिखाई दे रहा है. यह भी पढ़े: 'सेक्रेड गेम्स 2' का प्रोमो हुआ जारी, सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत नजर आएंगे ये सितारे, देखें वीडियो
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान की इस वेब सीरीज के पहले भाग को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाणी ने मिलकर निर्देशित किया था. जबकि इसके दूसरे भाग को अनुराग कश्यप और नीरज घेवान ने निर्देशत किया है. इस वेब सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्की कोचलीन और एक्टर रणवीर शौरे भी दिखाई देंगे.