वीडियो एल्बम के लिए तुलसी कुमार के साथ जुड़े सचेत टंडन, म्यूजिक रिलीज

हाल ही में अपने गाए हुए गीत 'ओ साकी साकी' और 'तेरा बन जाऊंगा' से दर्शकों पर अपना जादू चलाने के बाद गायिका तुलसी कुमार अब एक गैर-फिल्मी गीत 'नई जाना' के साथ आ रही हैं. इस गीत को तुलसी ने 'बेख्याली' फेम गायक सचेत टंडन के साथ गाया है.

तुलसी कुमार और सचेत टंडन (Photo Credits: IANS/Twitter)

हाल ही में अपने गाए हुए गीत 'ओ साकी साकी' (O Saki Saki) और 'तेरा बन जाऊंगा' से दर्शकों पर अपना जादू चलाने के बाद गायिका तुलसी कुमार (Tulsi Kumar) अब एक गैर-फिल्मी गीत 'नई जाना' के साथ आ रही हैं. इस गीत को तुलसी ने 'बेख्याली' फेम गायक सचेत टंडन (Sachet Tandon) के साथ गाया है.

तनिष्क बागची ने इसे संगीत दिया है. इस गीत के बारे में बात करते हुए तुलसी ने कहा, "यह एक खूबसूरत पंजाबी लोकगीत है. हमने एक हद तक इसमें बदलाव किया है, गीत का सार पूरी तरह से बरकरार है."

यह भी पढ़ें : तुलसी कुमार का वेडिंग एंथम ‘नहीं जाना’ लगाएगा शादियों में चार चांद

नेहा आगे कहती हैं, "एक गाने की एक खूबसूरत कहानी है जो एक लड़का और एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, वह लड़की उस लड़के को उसे छोड़कर न जाने के लिए मनाती है क्योंकि वह उससे प्यार करती है. इसे बेहद ही खूबसूरत अंदाज में शूट किया गया है और इसके बोल में काफी मस्ती है." गाने के वीडियो को मुस्कान सेठी, अवेज दरबार और अनमोल भाटिया पर फिलमाया गया है.

Share Now

\