वीडियो एल्बम के लिए तुलसी कुमार के साथ जुड़े सचेत टंडन, म्यूजिक रिलीज

हाल ही में अपने गाए हुए गीत 'ओ साकी साकी' और 'तेरा बन जाऊंगा' से दर्शकों पर अपना जादू चलाने के बाद गायिका तुलसी कुमार अब एक गैर-फिल्मी गीत 'नई जाना' के साथ आ रही हैं. इस गीत को तुलसी ने 'बेख्याली' फेम गायक सचेत टंडन के साथ गाया है.

वीडियो एल्बम के लिए तुलसी कुमार के साथ जुड़े सचेत टंडन, म्यूजिक रिलीज
तुलसी कुमार और सचेत टंडन (Photo Credits: IANS/Twitter)

हाल ही में अपने गाए हुए गीत 'ओ साकी साकी' (O Saki Saki) और 'तेरा बन जाऊंगा' से दर्शकों पर अपना जादू चलाने के बाद गायिका तुलसी कुमार (Tulsi Kumar) अब एक गैर-फिल्मी गीत 'नई जाना' के साथ आ रही हैं. इस गीत को तुलसी ने 'बेख्याली' फेम गायक सचेत टंडन (Sachet Tandon) के साथ गाया है.

तनिष्क बागची ने इसे संगीत दिया है. इस गीत के बारे में बात करते हुए तुलसी ने कहा, "यह एक खूबसूरत पंजाबी लोकगीत है. हमने एक हद तक इसमें बदलाव किया है, गीत का सार पूरी तरह से बरकरार है."

यह भी पढ़ें : तुलसी कुमार का वेडिंग एंथम ‘नहीं जाना’ लगाएगा शादियों में चार चांद

नेहा आगे कहती हैं, "एक गाने की एक खूबसूरत कहानी है जो एक लड़का और एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, वह लड़की उस लड़के को उसे छोड़कर न जाने के लिए मनाती है क्योंकि वह उससे प्यार करती है. इसे बेहद ही खूबसूरत अंदाज में शूट किया गया है और इसके बोल में काफी मस्ती है." गाने के वीडियो को मुस्कान सेठी, अवेज दरबार और अनमोल भाटिया पर फिलमाया गया है.


संबंधित खबरें

Nora Fatehi16 million followers on Instagram: नोरा फतेही ने रेड हॉट गाउन में दिखाई अदाएं, इंस्टाग्राम पर 16 मिलियन फॉलोअर्स होने पर किया डांस- देखें Video

कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए 'द केयर कॉन्सर्ट' में परफॉर्म करेंगे अरमान मलिक, नेहा कक्कड़

सोनम कपूर के गाने मसकली के नए वर्जन में सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया ने दिखाया अपना दम, देखिए पूरा गाना

एक बार फिर दिखी सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया के बीच की केमिस्ट्री, मसकली गाने का टीजर हुआ रिलीज

\