RJ आशिष शर्मा की पत्नी रुचि मिश्रा की दुखद मौत, क्लासमेट ने बताई तलाक के तनाव से जुड़ी बातें
मशहूर रेडियो जॉकी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आरजे आशिष शर्मा (RJ Ashish Sharma) इन दिनों जिंदगी के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं. उनकी पत्नी रुचि मिश्रा का हाल ही में दुखद निधन हो गया.
मशहूर रेडियो जॉकी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आरजे आशिष शर्मा (RJ Ashish Sharma) इन दिनों जिंदगी के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं. उनकी पत्नी रुचि मिश्रा का हाल ही में दुखद निधन हो गया. आशिष ने इस बारे में सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए अपने प्रशंसकों को जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “2004 में बेंगलुरु में हमारी मुलाकात हुई थी. 9 साल डेटिंग, फिर शादी और एक प्यारा सा बच्चा... 21 साल का रिश्ता एक रोलर कोस्टर जैसा था. लेकिन मैंने कभी ये दिन नहीं सोचा था.”
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में आशिष ने अपने दिल का हाल बयां करते हुए लिखा, "दुम घुट रहा है ये बताने में... वो अब इस दुनिया में नहीं हैं. यकीन नहीं हो रहा, मानना नहीं चाहता. काश ये सिर्फ एक बुरा सपना होता, लेकिन ये हकीकत है."
"दुम घुट रहा है ये बताने में..."
क्लासमेट ने खोले रिश्ते के अनसुने पहलू
जहां आशिष ने पत्नी की मौत को एक "Tragic Incident" बताया, वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने, जो खुद को उनका क्लासमेट बता रहा है, कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए. उसके अनुसार, रुचि और आशिष का रिश्ता तलाक की कगार पर था, रुचि अपने 12 वर्षीय बेटे के साथ अलग रह रही थीं. क्लासमेट ने यह तक कहा कि रुचि ने आत्महत्या की थी.
क्लासमेट की टिप्पणी का स्क्रीनशॉट
यूजर ने लिखा, “आधा सच, पूरे झूठ से भी ज्यादा खतरनाक होता है. तुमने अपने पोस्ट में बहुत कुछ छुपाया... रुचि की मानसिक स्थिति, अलग रहना, तलाक की लड़ाई, और आत्महत्या जैसी दर्दनाक हकीकत."
प्राइवसी की अपील: "ये शोक का समय है"
इन खुलासों के बाद आशिष ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में सभी से अपील की, "यह हमारे लिए शोक का समय है. मेरा बेटा और पूरा परिवार बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है. कृपया इस समय हमारी प्राइवसी का सम्मान करें."