Confirmed: ऋषि कपूर ने कैंसर जैसी घातक बीमारी को दी मात, कहा- भगवान ने मुझे सब्र करना सिखाया
रणबीर कपूर, ऋषि कपूर और नीतू सिंह (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के वेटरन एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने कैंसर (Cancer) जैसी घातक बीमारी को मात दे दी है. ऋषि ने अब खुद इस खबर को मीडिया में कन्फर्म करते हुए बयान दिया है. ऋषि ने कहा कि वो भगवान के शुक्रगुजार हैं, वो उनके साथ विनम्र रहे हैं. ऋषि ने डेक्कन क्रॉनिकल को दिए हुए इंटरव्यू में अपनी इस बीमारी, इसके दौरान किए गए संघर्ष और साथ ही अपने परिवार से मिले सपोर्ट के बारे में बताया है. ऋषि ने ये भी बताया कि भारत लौटने से पहले उनका एक बोनमेरो ट्रांसप्लांट (bone marrow transplant) किया जाएगा.

ऋषि ने कहा, "8 महीने का मेरा कैंसर ट्रीटमेंट 1 मई को अमरीका (America) में शुरू हुआ था. लेकिन भगवान मेरे साथ विनम्र रहे हैं. मुझे अब क्षमा मिल गई है मतलब मैं अब कैंसर से आजाद हूं. क्षमा मिलना बहुत बड़ी बात है क्योंकि ये मेरे परिवार, मेरे फैंस की प्रार्थनाओं और दुआओं का असर है. मैं उन सभी को धन्यवाद कहना चाहता हूं."

ये भी पढ़ें: ऋषि कपूर की बीमारी को लेकर भाई रणधीर कपूर ने किया बड़ा खुलासा, दी ये अहम जानकारी

 

View this post on Instagram

 

The bestest brothers ever 💕 their conversation is only food though 🙈🤪🙄 #family #bond #forever

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

ऋषि कपूर ने कहा कि उनकी पत्नी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) उनके स्वस्थ होने के बीच की बड़ी वजह हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि इस बीमारी ने उन्हें उनके बच्चों के करीब लाया. ऋषि ने कहा, "नीतू मेरे साथ पत्थर की तरह खड़ी थी. वरना जब बात खानपान की आती है तो मुझे हैंडल करना बहुत मुश्किल है. मेरे बच्चे रणबीर (Ranbir Kapoor) और रिद्धिमा (Riddhima Kapoor) ने भी इस घड़ी में मेरा साथ दिया."

ऋषि ने कहा कि वो अपनी जिंदगी की दूसरी पारी शुरू करने को लेकर बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा, "भगवान ने मेरे जैसे व्यक्ति को सब्र करना सिखा दिया. ये भगवान का तरीका है. स्वस्थ होने में तो समय लगता ही है. लेकिन इससे आप अपनी जिंदगी को लेकर भगवान के शुक्रगुजार बन जाते हैं."