ऋषि कपूर ने इस महीने घर लौटने की बात को नकारा

अभिनेता ऋषि कपूर ने इस महीने भारत लौटने की अपनी किसी भी योजना की बात को सिरे से नकार दिया है.

ऋषि कपूर, नीतू सिंह और रणबीर कपूर (Photo Credits: Facebook)

अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने इस महीने भारत लौटने की अपनी किसी भी योजना की बात को सिरे से नकार दिया है. अटकलें लगाई जा रही थीं कि अस्वस्थ अभिनेता अमेरिका (America) में अपना उपचार कराने के बाद भारत लौट सकते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषि ने अपने एक दोस्त को बताया था कि वह मार्च के अंत तक भारत लौट सकते हैं. हालांकि जब अमेरिका में उनसे संपर्क किया गया तो, ऋषि ने निकट भविष्य में भारत लौटने की किसी भी योजना को सिरे से नकार दिया.

स्वास्थ्य के बारे में पूछ जाने पर अभिनेता ने कहा कि उपचार के बाद वह ठीक हैं, लेकिन स्वास्थ्य सुधरने की प्रक्रिया में थोड़ा वक्त लग रहा है.

कपूर परिवार के एक करीबी सूत्र ने कहा, "ऋषि घर लौटने के लिए आतुर और उत्सुक हैं. उन्हें बेटे की शादी (रणबीर कपूर कथित तौर पर आलिया भट्ट से शादी के लिए तैयार हैं) की योजना बनानी है. इसके लिए वह दिन गिन रहे हैं."

ये भी पढ़ें: ऋषि कपूर की सेहत को लेकर सामने आई बड़ी खबर, अभिनेता ने खुद किया खुलासा

सूत्र के मुताबिक, ऋषि अभी लौटने की स्थिति में नहीं हैं. उनका उपचार धीरे-धीरे चल रहा है. आशा है कि वह कुछ महीनों में घर लौटेंगे. लेकिन इस महीने के अंत में तो बिल्कुल नहीं."

Share Now

\