ऋचा चड्ढा को सार्वजनिक मंचों पर बहस करना पसंद नहीं

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadda) ने कहा कि उन्हें सार्वजनिक तौर पर किसी से भी बहस करना पसंद नहीं है. इसके बजाय वह मुद्दे पर सीधे संबंधित व्यक्ति से बात करना पसंद करती हैं....

ऋचा चड्ढा शकीला फिल्म के दौरान (Photo Credit-IANS )

मुंबई:  अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadda) ने कहा कि उन्हें सार्वजनिक तौर पर किसी से भी बहस करना पसंद नहीं है. इसके बजाय वह मुद्दे पर सीधे संबंधित व्यक्ति से बात करना पसंद करती हैं. एक बयान के अनुसार, अभिनेत्री ने 'बाई ईन्वाइट ओनली' शो में अपने व्यक्तिगत विचारों को सबके सामने रखा. ऋचा ने कहा, "अगर मुझे किसी से दिक्कत होती है तो मैं सार्वजनिक तौर पर उनसे बहस करना बिल्कुल पसंद नहीं करती हूं."

अभिनेत्री ने आगे कहा, "ऐसा इसलिए है, क्योंकि मैं कुछ कहना नहीं चाहती. इसलिए नहीं कि मेरे अंदर साहस की कमी है. मेरे अंदर साहस भी है और कई बार सबको जवाब भी देना चाहती हूं, लेकिन सबको एक-एक करके जवाब दूंगी."

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी पर ऋचा चड्ढा ने किया शब्दों का वार, कहा- विदेशी मीडिया खरीदना इनके बस में नहीं

ट्रोल्स के बूरे बर्ताव पर ऋचा ने कहा, "मैंने वर्ल्ड अर्थ डे पर कुछ पोस्ट करने के लिए हरे रंग के फॉन्ट का प्रयोग किया, अब उनका बर्ताव ऐसा था कि हरा रंग आपको इसलिए पसंद है, क्योंकि आपका बॉयफ्रेंड पाकिस्तानी है."

इस शो पर ऋचा के साथ मल्लिका दुआ भी थी. उनसे जब पूछा गया कि किन बॉलीवुड कलाकारों को गाना गाना बंद कर देना चाहिए, इस पर उनका जवाब था, "फरहान अख्तर और आलिया भट्ट." शो का यह एपिसोड शनिवार को जूम चैनल पर प्रसारित होगा.

Share Now

\