रवीना टंडन जल्द बननेवाली हैं नानी, सामने आई सेलिब्रेशन की ये फोटोज
44 वर्षीय रवीना जल्द ही नानी बनने वाली हैं. उनकी बेटी छाया जल्द ही बच्चे को जन्म देने वाली हैं. रवीना ने बेटी छाया के लिए एक बेबी शावर पार्टी का आयोजन किया था जिसकी फोटोज मीडिया में देखने को मिली हैं.
रवीना टंडन (Raveena Tandon) जल्द ही नानी बननेवाली हैं. रवीना की बेटी छाया (Chhaya) जल्द ही बच्चे को जन्म देने वाले हैं. ऐसे में रवीना ने उनके लिए एक बेबी शावर पार्टी (baby shower party) का आयोजन किया था जहां उन्होंने अपने दोस्त और परिवार वालों के साथ मिलकर सेलिब्रेट किया. रवीना द्वारा आयोजित इस पार्टी की फोटोज भी मीडिया में देखने को मिली हैं. इन फोटोज में रवीना सभी के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं.
बेबी शावर की कुछ फोटोज को रवीना के दोस्तों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसमें वो सभी के साथ सेलिब्रेशन मूड में नजर आईं.
आपको बता दें कि छाया रवीना की गोद की हुईं बेटी हैं. रवीना ने ही छाया की पूरी देखभाल की और उनका घर बसाने में उनकी मदद की. रवीना ने सन 1995 में पूजा और छाया नाम की दो बच्चियों को गोद लेते हुए उनके पालन-पोषण का जिम्मा उठाया था.
इसके बाद उन्होंने 2004 में उन्होंने अनिल थडानी (Anil Thadani) से शादी कर ली थी. उन्हें राशा (Rasha) और रणबीर (Ranbir) नाम के दो बच्चे हैं.