रणवीर सिंह अपनी नई अस्टन मार्टिन कार चलाकर पहुंचे मुंबई एयरपोर्ट, सामने आई ये स्पेशल Photos

रणवीर सिंह ने ये कपनी उस अस्टन मार्टिन कार तकरीबन 3 करोड़ 70 लाख रूपए में खरीदी है. सफेद मॉडल की इस आलीशान कार को चलाकार रणवीर आज मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए,

रणवीर सिंह अपनी नई अस्टन मार्टिन कार चलाकर पहुंचे मुंबई एयरपोर्ट, सामने आई ये स्पेशल Photos
रणवीर सिंह और उनकी अस्टिन मार्टिन कार (Photo Credits: Yogen Shah)

बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर मीडिया में बने रहते हैं. रणवीर का सस्टाइल और उनकी पर्सनालिटी भी ऐसी है कि उन्हें हर किसी का ध्यान आकर्षित करने में ज्यादा समय नहीं लगता. गाड़ियों का शौक रखने वाले रणवीर आज मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर अपनी शानदार अस्टन मार्टिन कार (Aston Martin Car) चलाकर पहुंचे जिसकी लेटेस्ट फोटोज भी मीडिया में देखने को मिली है.

हाथ में ब्लूटूथ स्पीकर, मोबाइल फोन लिए रणवीर बेहद स्टाइलिश अंदाज में यहां नजर आए. पोल्का डॉट्स वाली ब्लैक कैप, शर्ट और स्ट्राइप्ड पैंट्स में रणवीर काफी यूनिक लग रहे थे.

मीडिया में आई उनकी इन फोटोज पर डालें एक नजर:

रणवीर सिंह (Photo Credits: Yogen Shah)
रणवीर सिंह की अस्टिन मार्टिन कार (Photo Credits: Yogen Shah)

बात करें रणवीर की इस अस्टन मार्टिन कार को तो परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार रणवीर ने ये गाड़ी साल 2017 में खरीदी थी और ये अस्टन मार्टिन की रैपिड मॉडल है.

इस गाड़ी की ऑन रोड प्राइस तकरीबन 3 करोड़ 70 लाख रूपए बताई जा रही है. ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण का TikTok Video हुआ Viral, रणवीर सिंह की तरह बनी कूल ड्यूड रैपर

रणवीर सिंह की कार की रजिस्टरेशन डिटेल्स (Photo Credits: NIC)

वहीं फिल्मों की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द ही कबीर खान की फिल्म '83' में कपिल देव की मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. ये फिल्म 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की शानदार जीत की कहानी को पेश करेगी. फिल्म में दीपिका पादुकोण समेत कई बड़े कलाकार नजर आएंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

FACT CHECK: क्या लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान जज ने राहुल गांधी के साथ ली सेल्फी? जानें वायरल VIDEO की असली सच्चाई

Palak Tiwari Glamorous Look: पलक तिवारी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हॉट तस्वीरें, ब्लैक मिनी ड्रेस में ढाया कहर (View Pics)

Monalisa Bold Pool Look: भोजपुरी स्टार मोनालिसा ने पूल साइड पर दिखाया हॉट अंदाज़, तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल (View Pics)

Disha Patani Bold Look: बारिश में भीगी दिशा पाटनी का हॉट अंदाज़, तस्वीरें और वीडियो देख फैंस हुए दीवाने (View Pics and Watch Video)

\