अमीषा पटेल के खिलाफ रांची कोर्ट ने जारी किया समन, गैरहाजिर रहने पर हो सकती हैं अरेस्ट

अमीषा पटेल एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंसती हुई नजर आ रही हैं. इस बार उनपर फिल्म प्रोड्यूसर अजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अमीषा ने उनसे लिए हुए पैसे नहीं लौटाए हैं. इस मामले में उन्होंने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

अमीषा पटेल (Photo Credits: Instagram)

रांची (Ranchi) की एक अदालत ने पुलिस (police) को आदेश देते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल (Ameesha Patel) और उनके सहयोगी कुणाल गूमर (Kunal Goomer) खिलाफ समन (Summon) जारी करने को कहा है. कोर्ट ने कहा कि अमीषा और कुणाल को 8 जुलाई, 2019 को कोर्ट में सुनवाई के दौरान हाजिर रहना होगा. अमीषा पर फिल्म प्रोड्यूसर अजय सिंह (Ajay Singh) ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने उनसे 2.5 करोड़ रूपए उधार लिए थे. लेकिन उसे अब तक नहीं लौटाया.

फिल्म 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' (Family of Thaukurganj) का निर्माण करने वाले अजय ने अपनी शिकायत में बताया कि अमीषा और उनके सहयोगी ने मिलकर अपनी प्रोडक्शन कंपनी की पहली फिल्म 'देसी मैजिक' के लिए 2.5 करोड़ रूपए उधार लिए थे. अजय से वादा किया गया था कि पैसों को ब्याज और फिल्म रिलीज की प्रॉफिट के साथ उन्हें वापस लौटाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अमीषा पटेल पर फाइनेंसर ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप, कहा- पैसे लेकर अब मुझे धमका रही हैं

बाद में अजय जो पैसों के नाम पर 3 करोड़ का चेक दिया गया जोकि बैंक में जमा कराने पर बाउंस हो गया. अजय ने जब इस मामले को लेकर कुणाल से बात की तो उन्होंने प्रभावी लोगों के साथ अमीषा की तस्वीर उन्हें दिखाकर धमकाया.

इस बात से परेशान अजय ने रांची कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. अब कोर्ट ने अमीषा और उनके साथी के खिलाफ सख्त निर्देश देते हुए अगली सुनवाई पर उन्हें हाजिर रहने को कहा है. अगर इन्होंने ऐसा नहीं किया तो उन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़ सकता है.

Share Now

\